कोरिया

सरगुजा कमिश्नर ने किया चिरायु शिविर का शुभारंभ
25-May-2022 4:45 PM
सरगुजा कमिश्नर ने किया चिरायु शिविर का शुभारंभ

कलेक्टर ने कहा बच्चों की हरसंभव देखभाल होगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया),  25 मई।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु योजना के तहत 25 मई को जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन का शुभांरभ कमिश्नर सरगुजा श्री चुरेन्द्र ने किया। इस अवसर पर कलेक्टर कुलदीप शर्मा, जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत, सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा सीएस श्री पैकरा, डीपीएम रंजना पैकरा के साथ काफी लोग उपस्थित रहे।

बुधवार को जिला अस्पताल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु योजना के तहत बच्चों के शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन जिला अस्पताल के पीछे स्थित छोटे से स्थान पर किया गया। शिविर का शुभारंभ सरगुजा कमिश्नर ने किया, जिले भर से छोटे छोटे बच्चों को लेकर उनके अभिभावक आए थे, कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बच्चों से बात की, उनका हाल जाना, कमिश्नर, कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ ने बच्चों को बिस्कुट बांटे। प्रात: 10 बजे से सायं  4 बजे तक निर्धारित किया गया था। यह आयोजन जिला अस्पताल परिसर में किया गया जहॉ पंडाल लगाकर शिविर संचालित की गयी।

चिकित्सकों को चाहिए एसी सुविधा
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु के तहत जिला अस्पताल परिसर में आयोजित शिविर में दूर दूर से आये बच्चों एवं उनके अभिभावकों के लिए पंडाल के नीचे व्यवस्था की गयी थी जहां भीतर में कूलर लगाया गया था। लेकिन रायपुर से आए चिकित्सकों के लिए एसी सुविधा चाहिए थी जिस कारण संकरे स्थान से होकर बच्चो की बिठाया गया। जबकि शहर में मानस भवन में इस शिविर को आयोजित किया जा सकता था, जहां छत के नीचे बच्चों की बैठने की व्यवस्था अच्छी रहती और गर्मी का सामना भी नहीं करना पडंता। शिविर में रायपुर से आये चिकित्सकों के कारण बच्चों के लिए सुविधा के नाम पर खानापूर्ति की गयी।

शिविर में पहुंची विशेषज्ञों की टीम
उक्त आयोजित शिविर में विशेषज्ञों की टीम बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जानकारी के अनुसार आयोजित शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ, न्यूरोलॉजिस्ट, शिशु रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट मौजूद रहे। जिनमें से कई विशेषज्ञ बाहर से आये हुए थे जिनके द्वारा विभिन्न बीमारियों से ग्रसित बच्चों का जॉच की गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news