रायपुर

झीरम के षड्यंत्रकारियों को भाजपा का संरक्षण?
25-May-2022 7:11 PM
झीरम के षड्यंत्रकारियों को भाजपा का संरक्षण?

झीरम पर फिर सियासी बयान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 मई।
झीरम घाटी कांड में शहीद कांग्रेस के प्रथम पंक्ति के नेताओं एवं सुरक्षाकर्मीयों को श्रद्धांजलि अपर्ति करते हुये प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहां कि भाजपा नहीं चाहती कि झीरम घाटी कांड के षड्यंत्रकारियों को सजा मिले और पीडि़त पक्ष को न्याय मिले। भाजपा जब सरकार में थी तब झीरम घाटी कांड के सच को उजागर होने से रोकते रही है और आज जब विपक्ष में है तब भी झीरम घाटी कांड के षड्यंत्रकारियों को बचाने न्यायालय का सहारा ले रही है। झीरम घाटी कांड के बाद केंद्र में मोदी की सरकार बनी और एनआईए की जांच को प्रभावित किया गया राज्य में रमन सिंह की सरकार ने सीबीआई जांच नही होने दी। जांच आयोग के जांच को भी प्रभावित किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद झीरम घाटी कांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया तब एनआईए ने फाइल नही दिया और जब राज्य सरकार ने झीरम घाटी कांड की जांच कर रहे आयोग के जांच में 8 नए बिंदु जोड़े और कार्यकाल को बढ़ाया तब भी जांच को रोकने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक न्यायालय का सहारा लिये और न्यायालय ने वर्तमान स्थिति में जांच को रोक दिया है। इससे भाजपा की मंशा स्पष्ट समझ में आती है। कि दाल में कुछ काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है। भाजपा के नेता लाख षड्यंत्र कर ले लेकिन झीरम घाटी कांड के सच को आने से रोक नहीं पाएंगे झीरम घाटी कांड के षड्यंत्रकारी सलाखों के पीछे होंगे पीडि़तों को न्याय मिलेगा और भाजपा के मंसूबे भी जनता के बीच उजागर होंगे।

जांच में कांग्रेस बाधक... श्रीवास्तव
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर लगाया आरोप कि अब तक सामने आ जानी चाहिए थी सत्यता,  यदि उन्हें रिपोर्ट में आपत्ति है तो वे कोर्ट जाएं, उन्होंने रिपोर्ट को सार्वजनिक क्यों नहीं किया? घटना के बाद साल भर तक धरातल पर चर्चा हुई है, कौन सी पार्टी के नेताओं पर उंगली उठी है? यह कांग्रेस को बेहतर तरीके से जानकारी है, हमारा आरोप है कि कांग्रेस बाधा बन रही है और अपने ही लोगों को बचाने की कोशिश हो रही है..वे अपने अनुकूल एसआईटी गठित कर जांच कराना चाहते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news