रायपुर

उड़ता रायपुर : देर रात तक पब पार्टी शराब के साथ ड्रग्स, एडवांस बुकिंग भी
25-May-2022 7:43 PM
उड़ता रायपुर : देर रात तक पब पार्टी शराब के साथ ड्रग्स, एडवांस बुकिंग भी

  वीआईपी रोड स्थित कुछ जगहों से वीडियो वायरल  

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 25 मई।
शहर के वीआईपी रोड से लगे होटलों और बार रेस्टोरेंट में इन दिनों देर रात तक शराब परोसा जा रहा है। यही नहीं पब पार्टी में एडवांस बुकिंग लेने वालों के लिए ड्रग्स तक उपलब्ध हैं। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिस पर आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस व आबकारी विभाग की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं।

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि रात बारह बजे के बाद दो से तीन बजे तक पार्टी आयोजन किया जा रहा है। युवक-युवतियों की एडवांस बुकिंग में उन्हें शराब परोसने से लेकर ड्रग्स और फिर दूसरे तरह के नशा सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें कई ऐसे क्लब भी शामिल बताए गए हैं जहां पर आबकारी और पुलिस का दखल नहीं है। इसका फायदा उठाकर बकायदा यहां पर शराब से लेकर बीयर परोसा जा रहा है। कुछ रोज पहले जब राज्य शासन ने हुक्का कारोबार पर बैन लगाया था, तभी पुलिस ने पब, रेस्टोरेंट और वीआईपी रोड से लगे तमाम होटलों में दबिश देकर जांच पड़ताल की थी। कई जगहों पर बीयर पिलाने की सूचना पर अंदर तक जांच भी हुई लेकिन आगे कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई। एक बार फिर वीआईपी रोड समेत शहर के दूसरे ठिकानों पर भी नशा कारोबार बढऩे की आशंका है। बता दें शहर में ब्राउन शूगर का चलन कुछ महीनों से काफी बढ़ गया है। लॉक डाउन के बाद सभी मार्ग नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे खुल जाने की वजह से तस्कर रायपुर में कारोबार जमाने नेटवर्क बनाए हुए हैं।
 
पंजाब-दिल्ली से आ रहा ड्रग्स
बताया जा रहा है रेस्टोरें-बार की पार्टियों में पंजाब और दिल्ली से ड्रग्स लाकर परोसा जा रहा है। बड़े महंगे जगहों पर पार्टी के लिए एडवांस बुकिंग तक लिए जाने की खबरें है। बुकिंग कराने वालों को ही पार्टी में एंट्री मिलती है। जिसकी आड़ में प्रबंधन उनके लिए सप्लाई की व्यवस्था अपनाते हैं। वीआईपी रोड में ही लगभग दस ऐसे जगह है जहां पहले भी शिकायतें मिली है।

पार्टी में ज्यादातर नाबालिग
पब पार्टी में ज्यादातर नाबालिगों की मौजूदगी ने होश उड़ाया है। इस संबंध में कलेक्टर के साथ एसएसपी और आबकारी विभाग को भी शिकायत दर्ज कराई गई है।

आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस मामले में अफसरों से कार्रवाई की भी मांग की है। उनका कहना है रात के वक्त पब और रेस्टोरेंट टीनेजर्स के लिए स्पेशल इवेंट प्रोग्राम बनाकर उन्हें एंट्री देने के इंतजाम हैं। हुक्का सेवन यहां आम है। कुछ समय पहले पुलिस ने अभियान चलाया लेकिन बाद में कार्रवाई बंद कर दी। अब ड्रग्स तक सप्लाई होने की खबरें बाहर आ रही।

मरीन ड्राइव, नालंदा परिसर में भी धूम्रपान
इधर मरीन ड्राइव, नालंदा परिसर में भी शाम को लडक़-लड़कियों का झुंड को धूम्रपान करते देखा जा सकता है। ये नार्मल सिगरेट, सिगार है या नशीला यह पुलिस की जांच का विषय है। इसके समीप ही दो-दो थाने हैं बावजूद इसके अब तक नजर नहीं पड़ी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news