कोरिया

विकास कार्यों के भूमिपूजन के साथ विधायक ने किया सघन जनसंपर्क
25-May-2022 8:41 PM
विकास कार्यों के भूमिपूजन के साथ विधायक ने किया सघन जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 25 मई।
सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो पिछले 2 दिनों से विधानसभा क्षेत्र के भरतपुर विकासखंड में विभिन्न ग्राम पंचायतों के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने सुदूर वनांचल क्षेत्रों में पहुंचकर जहां विकास कार्यों का भूमिपूजन किया, वहीं चौपाल लगाकर एवं सघन जनसंपर्क कर ग्रामीणों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं उनसे योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

मंगलवार को विधायक भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत घघरा पहुंचे। यहां उन्होंने सीतामढ़ी में 5 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इसके पूर्व सोमवार को विधायक द्वारा ग्राम पंचायत जमथान में 5 लाख की लागत से सीसी सडक़ निर्माण कार्य के साथ गजमोगरा बाबा में शेड एवं 6 लाख की लागत से सीसी सडक़ निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत कंजिया में कोदू राम के घर से पतहाटोला में 6 लाख, ग्राम पंचायत घटई में 5 लाख 20 हजार व ग्राम पंचायत मन्नौड़ में इंद्र पारा से सामुदायिक शौचालय तक 6 लाख की लागत से सीसी सडक़ निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।

समाज के अंतिम छोर तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचा रही सरकार
ग्राम पंचायत जमथान, कंजिया, घटई, घघरा, लावाहोरी, टेड़ुवा कारीमाटी, खाड़ाखोह, बहरासी, कांशीटोला एवं भगवानपुर में जन चौपाल लगाने के साथ विधायक गुलाब कमरो ने गाँवों में देर शाम तक सघन जनसंपर्क किया। चौपाल में जमीन पर ग्रामीणों के साथ बैठकर विधायक ने ग्रामीणों से मूलभूत सुविधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। वहीं जनसंपर्क के दौरान उन्होंने समाज के हर वर्ग से मुलाकात कर उन्हें शासन की महती योजनाओं की जानकारी दी। बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए विधायक ने उन्हें बताया कि प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार महिलाओं के अधिकारों की रक्षा, उनकी शिक्षा, सेहत, स्वावलंबन और आत्मसम्मान के लिए सतत प्रयासरत है।

विधायक ने कहा कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने के साथ लोगों को आत्मनिर्भर बनाने रोजगार के साथ उन्हें स्वरोजगार भी उपलब्ध करा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news