सरगुजा

खंडित मूर्ति को हटाकर गांधी की नवीन मूर्ति स्थापित करने की मांग
25-May-2022 8:43 PM
खंडित मूर्ति को हटाकर गांधी की नवीन मूर्ति स्थापित करने की मांग

पार्षद ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन'

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 25 मई।
गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की नवीन मूर्ति स्थापित कराये जाने की मांग कांग्रेसी पार्षद दीपक मिश्रा ने की है। इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है।

पार्षद श्री मिश्रा ने कहा कि लगभग 4 दिन पहले गांधी चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को असमाजिक तत्वों द्वारा खण्डित कर दिया गया है, महात्मा गांधी का नाम आते ही हमारे मस्तिष्क में एक छवि का निर्माण हो जाता है, वह एक हाथ में लाठी, हृदय में सत्य-अंहिसा का सम्बल लिए हुए परतंत्रता की बेडिय़ों में जकड़ी हुई भारत मां को अंग्रेजों के अत्याचारों से मुक्त कराते हुए एक व्यक्ति की तस्वीर उभरती है, परंतु गांधी जी को किसी एक विधा से नहीं बाँधा जा सकता। जहाँ उन्होंने देश को स्वतंत्र कराने के लिए राजनीतिक विचारधारा दी और संघर्ष किया, वहीं उन्होंने धर्म और नीति और आर्थिक दृष्टिकोण भी प्रस्तुत करते हुए अपने सपनों के भारत का मार्ग प्रशस्त किया। ऐसे महान पुरुष की खण्डित मूर्ति को हटाकर उक्त स्थल पर गांधी जी की नवीन मूर्ति स्थापित कराया जाए।

ज्ञापन सौंपते दौरान पार्षद प्रमोद चौधरी, पूर्व महामंत्री जिला सेवादल सरगुजा परवेज आलम गांधी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news