कोरिया

देश का भविष्य उज्जवल बनाने बच्चों में दिव्य संस्कार जरूरी
25-May-2022 8:47 PM
देश का भविष्य उज्जवल बनाने बच्चों में दिव्य संस्कार जरूरी

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि के समर कैंप का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 25 मई।
बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। उनका वर्तमान देश का भविष्य निर्धारित कर रहा है। हमारा और देश का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए आज बच्चों में दिव्य संस्कार भरना अति आवश्यक है। इसी उद्देश्य से समर कैंप का आयोजन किया गया। उक्त बातें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मनेंद्रगढ़ द्वारा आयोजित 8 दिवसीय समर कैंप के समापन पर सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्मा कुमारी माधुरी बहन ने कही।

उन्होंने कहा कि बच्चे गीली मिट्टी की तरह होते हैं। उन्हें जिस रूप में ढालना चाहें हम ढाल सकते हैं। समर कैंप में बच्चों को विभिन्न गतिविधियों, खेल, एक्सरसाइज, गीत, संगीत के माध्यम से मूल्यों की शिक्षा दी गई, जिससे उनके संस्कार में व्यवहार में काफी परिवर्तन आया। बच्चों की एकाग्रता, बौद्धिक व मानसिक क्षमता को विकसित करने के लिए मेडिटेशन का नियमित अभ्यास कराया गया जिससें बच्चों को बहुत लाभ प्राप्त हुआ। कैंप में बहुत सी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया साथ ही उन्हें प्रकृति व प्राणियों के प्रति दया व करुणा का भाव अपनाने की प्रेरणा दी गई। कई बच्चों ने शाकाहारी भोजन अपनाने की प्रतिज्ञा की। इस दौरान उपस्थित एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक यूटी कंझरकर ने बच्चों व बहनों को अपनी शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में बीईओ गिरीश कुरचानिया, एसबीआई मैनेजर आरसी सामंता एवं बड़ी संख्या में बच्चों के पालक उपस्थित रहे।  कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा कैंप के दौरान आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news