रायपुर

दो साल पहले काॅपर एवं मेटल सप्लाई करने के नाम पर लाखों की ठगी, हैदराबाद से गिरफ्तार
25-May-2022 8:53 PM
दो साल पहले काॅपर एवं मेटल सप्लाई करने के नाम पर लाखों की ठगी, हैदराबाद से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 मई।
काॅपर एवं मेटल सप्लाई करने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर रिमांड पर ले आई है। पुलिस ने उसे  अंतर्राज्यीय आरोपी बताया है।

 पुलिस के अनुसार प्रार्थी मोहिन्दर पाल सिंह खुराना ने थाना सिविल लाईन रिपोर्ट दर्ज कराई थी। खुराना की स्वयं की मेसर्स बी आर इंडस्ट्रीयल ओर्स एंड रिसोर्सेस नामक रजिस्टर फर्म पंडरी तराई रोजगार कार्यालय के पास स्थित है। श्रीचक्रम ट्रेडर्स हैदराबाद द्वारा अपने साइट पर मेटल एवं काॅपर का व्यापार करने के संबंध में विज्ञापन डाला गया था। इस पर काॅपर एवं अन्य मेटल की फोटो डाली गई थी। जिसे देखकर खुराना ने श्रीचक्रम ट्रेडर्स को  काॅपर पाईप को 800 रू प्रति किलोग्राम की दर से 10,000 किलोग्राम कीमती 80,00,000 रूपये देने का आश्वासन दिया था। प्रार्थी द्वारा श्रीचक्रम से सौदा किया गया एवं सौदा करते समय उसके द्वारा अपनी फर्म का पंजीयन संबंधी दस्तावेज एवं अपने पासपोर्ट आधार कार्ड पैन कार्ड की छाया प्रति प्रदान की गई, जिसके पश्चात प्रार्थी द्वारा 10,000 किलोग्राम काॅपर पाइप की कीमत 80,00,000 रुपए में से अग्रिम राशि के रूप में 50,00,000 रुपए आर.टी.जी.एस के माध्यम से दिया गया, परन्तु मेंसर्स श्रीचक्रम ट्रेडर्स के प्रोपराइटर बालाकुंडी कन्नाडिया शास्त्री विजय सिन्हा के द्वारा प्रार्थी को काॅपर पाइप ना तो सप्लाई की गई और ना ही रकम को वापस किया गया है । इस दौरान दिसंबर 2021 में खुराना को कोटक महिंद्रा बैंक से फोन आया कि कंपनी अकाउंट में 2,00,00,000 आईसीआईसीआई बैंक खाता क्रमांक 068005002088 के चेक नंबर 000944 के माध्यम से आया है क्या उक्त चेक को क्लियर कर दे। प्रार्थी द्वारा मना करने पर उक्त चेक माह फरवरी 2022 में कोरियर के माध्यम से प्रार्थी को प्राप्त हुआ जिस चेक के संबंध में प्रार्थी को कोई जानकारी नहीं है ना ही प्रार्थी का किसी प्रकार का लेन देन था, प्रार्थी द्वारा उक्त चेक का अवलोकन किया गया जिसमें डेट  20.09.21 उल्लेखित था जोकि श्रीचक्रम द्वारा प्रार्थी को 2 करोड रुपए के चेक को भेजा गया है बाद में सितंबर  2021 से जनवरी 2022 तक प्रार्थी ने अपने कार्यालय के पंकज राव एवं उज्जवल उत्कर्ष कर्ण को हैदराबाद श्रीचक्रम से पैसा लेने भेजा था जो निरंतर 4 माह तक हैदराबाद में ही रहे एवं श्रीचक्रम से निरंतर मिलकर प्रार्थी द्वारा दिए गए पैसों की मांग करते रहे एवं श्रीचक्रम ट्रेडर्स के बालाकुंडी निरंतर मिलकर पैसा वापस करने का आश्वासन देता रहा किंतु आज दिनांक तक पैसा वापस नहीं किया। मेसर्स श्रीचक्रम ट्रेडर्स के बालाकुंडी कन्नाडिया शास्त्री के द्वारा सुनियोजित षड्यंत्र के तहत फर्जी तरीके से स्वयं को काॅपर मेटल पाईप का व्यवसाय बताकर काॅपर सप्लाई के नाम पर 50,00,000 रुपए हड़प कर प्रार्थी से धोखाधड़ी किया तथा प्रार्थी के जानकारी एवं सहमति के बिना धोखाधड़ी करने अज्ञात व्यक्ति के खाते का चेक प्रार्थी के खाते में जमा कर उससे धोखाधड़ी किया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 321/22 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी प्रारंभ किया गया। आरोपी बालाकुंडी कन्नाडिया विजय सिम्हा शास्त्री के हैदराबाद के वनस्थलीपुरम में होने की सूचना पर पुलिस टीम ने वहां जाकर  गिरफ्तार कर  ट्रांजिस्ट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया।

गिरफ्तार आरोपी -     बालाकुंडी कन्नाडिया विजय सिम्हा शास्त्री पिता बी.के. एन शास्त्री उम्र 60 साल निवासी म.न.    6/2/587 बी-539 द्वितीय तल, थाना वनस्थलीयपुरम, जिला-आर.आर. हैदराबाद(तेलंगाना)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news