बालोद

दुकानें बंद कराने पर बवाल, आंदोलनकारियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
25-May-2022 9:09 PM
दुकानें बंद कराने पर बवाल, आंदोलनकारियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

कार्रवाई की मांग, कारोबारियों ने घेरा थाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 25 मई।
बालोद में आज बंद के दौरान जमकर हंगामा हुआ है। आरोप है कि दुकानें नहीं बंद करने से नाराज आंदोलनकारियों ने पुलिस के सामने ही व्यापारियों को सडक़ पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। इस घटना से व्यापारी आक्रोशित हो गए। मारपीट करने वाले आंदोलनकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर व्यापारियों ने स्थानीय लोगों के साथ गुंडरदेही थाने का घेराव कर दिया।

गौरतलब है कि डौंडीलोहारा ब्लॉक स्थित पाटेश्वर धाम में एक मई को तूएगोंदी के आदिवासी समाज की ओर से देव पूजन का कार्यक्रम था। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों की ओर से बलि दी गई थी। इसके बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले थे। मारपीट में कई लोग घायल हुए। इसके बाद मामला दर्ज हुआ। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी तक सिर्फ 6 लोगों को ही गिरफ्तार कर सकी है। इसी बात को लेकर सर्व आदिवासी समाज, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, जन मुक्ति मोर्चा और छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना की ओर से आज बालोद बंद का आह्वान किया गया था।

आंदोलनकारी बाइक रैली निकाल शहर में दुकानें बंद करवा रहे थे। गुरुर, गुंडरदेही, दल्लीराजहरा और डौंडीलोहारा में कुछ दुकानों को व्यापारियों ने खोल रखा था। आरोप है कि गुंडरदेही ब्लॉक में आंदोलनकारी पहुंचे और दुकानें बंद करवाने मारपीट की।

व्यापारियों का आरोप है कि छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने हाथों में डंडा लेकर जबरदस्ती दुकानें बंद कराने का प्रयास किया। मना करने पर उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीटा गया। इसमें कुछ व्यापारियों को काफी चोटें आई है, हालांकि दूसरे पक्ष की ओर से भी मारपीट की गई है।
मारपीट के बाद व्यापारी थाने पहुंच गए हैं और मारपीट करने वाले आंदोलनकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसके चलते माहौल तनाव पूर्ण हो गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news