कांकेर

27 फीसदी आरक्षण की मांग, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा का धरना-प्रदर्शन
25-May-2022 10:38 PM
27 फीसदी आरक्षण की मांग, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा  का धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर,  25 मई।
भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया ।

कांकेर में भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया, सुमित्रा मारकोले, भरत मटियारा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला संगठन प्रभारी देवेंद्र जायसवाल की उपस्थिति तथा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय सिन्हा के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया। भाजपा ने धरना प्रदर्षन के दौरान कहा कि  सत्ता में आने से  वे पहले पिछड़ा वर्ग को उनके संवैधानिक अधिकार के तहत उचित आरक्षण देंगे।

धरना स्थल पर भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है । इन्होंने सत्ता में आने से पहले पिछड़ा वर्ग को उनके संवैधानिक अधिकार के तहत उचित आरक्षण देने का वादा किया था परंतु सत्ता मिलने के बाद सरकार अपने वादे से पलट गई । पिछड़ों को उनका अधिकार देने के बजाय इन्होंने अपने ही लोगों से हाईकोर्ट में पिछड़े वर्ग के आरक्षण के खिलाफ याचिका लगवा कर पिछड़ों को उनके हक से वंचित कर दिया। केंद्र की भाजपा सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग बनाकर उसे संवैधानिक दर्जा दिया। प्रदेश की कांग्रेस सरकार हाई कोर्ट के आदेश का हवाला देकर पिछड़े वर्ग को उनके हक से वंचित कर रही है। केंद्र सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग बना राज्यो को ये अधिकार दे दिया है कि वे आबादी के अनुपात में पिछड़े वर्ग को नियमानुसार आरक्षण दे सकती है ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी वर्गों को उनकी आबादी के अनुपात में आरक्षण मिलना चाहिये। पिछड़े वर्ग की मांग भी जायज है । प्रदेश में अन्य वर्गों से बाहुल्य में होने के बाद भी कम आरक्षण के कारण आज पिछड़ा वर्ग समाज आर्थिक व शैक्षिणक रूप से पिछड़ा हुआ है । सरकार को हर हाल में पिछड़े वर्ग की मांगों को पूरा करना ही होगा ।हमारे पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने पिछड़े वर्ग के अधिकारों के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हुए सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ 27 प्रतिशत आरक्षण को लागू कर पिछड़े वर्ग को उनका अधिकार दिया है परंतु छग की कांग्रेस सरकार पिछड़ा वर्ग बाहुल्य होने के बाद भी उनके अधिकारो से वंचित कर रही है ।

धरना को जिला भाजपा अध्यक्ष सतीष लाटिया, देवेंद्र जायसवाल ,पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष संजय सिन्हा पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भरत मटियारा , जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल, राजीव लोचन सिंह, हीरा मरकाम, दीपक खटवानी, प्रकाश जोतवानी, विजय मण्डावी, आदि ने संबोधित किया।

सभा का संचालन पिछड़ा वर्ग जिला महामंत्री राजेश कलिहारी ने व आभार प्रदर्शन जिला मीडिया प्रभारी निपेन्द्र पटेल ने किया।

धरना समाप्त होने के बाद भाजपाइयों ने आंदोलनरत मनरेगा कर्मियों के सभा स्थल पहुंच उनके आंदोलन को समर्थन दिया। धरना प्रदर्शन में राजा देवनानी, डॉ देवेंद्र साहू ,रवि सिन्हा,गिरधर यादव , आशा राम नेताम, बृजमोहन तिवारी, रूपेश्वर ठाकुर,जग्गनाथ साहू,उत्तम यादव,अजय मोटवानी,विजय लखवानी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news