कांकेर

पुलिस हिरासत में मौत, जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग
25-May-2022 10:53 PM
पुलिस हिरासत में मौत, जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग

यादव समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 25 मई।
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के आह्वान पर आज कांकेर यादव समाज ने बिलासपुर के यादव युवक को घर से जबरदस्ती उठाकर ले जाने व  बेदम पिटाई से मौत होने का आरोप लगाते हुए आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।  दोषियों पर कानूनी कार्रवाई कर सजा देने की मांग की गई है।

ज्ञापन में बताया कि 10 से 15 कर्मचारियों के साथ घर से छोटेलाल यादव को जबरदस्ती उठाकर ले गये थे और शराब बेचने का आरोप लगाकर उन्हें जेल भेज दिया और उनके साथ बेदम मारपीट किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। इसके विरोध में  भारतवर्शीय यादव महासभा ने पूरे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में ज्ञापन सौप मांग कर रही है कि छोटेलाल को घर से उठाकर ले जाने वाले और पुलिस कस्टडी में हुई मौत तक सभी पहलुओं का जांच कर कार्यवाही करते हुए संलिप्त सभी दोषियों पर कानूनी कार्रवाई हो और सजा दी जावे। इस मांग को लेकर आज कांकेर मे भी यादव समाज कांकेर ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप छोटेलाल यादव को न्याय दिलाने हत्या में शामिल सभी अधिकारी कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग की है।  

ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि छोटेलाल यादव की हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ  कार्रवाई नहीं होगी तो प्रदेश में यादव समाज उग्र आन्दोलन करेगा, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
 ज्ञापन देने वालों मे प्रमुख रूप से गिरधर यादव, निलेश यादव, हेमन्त यादव, किशन यादव, देवेश यादव, धर्मेन्द्र यादव, सुरेश यादव, राजेश यादव, प्रशांत यादव, तरूण यादव, देवेन्द्र यादव, वीरेन्द्र यादव, केशव यादव व समाज के नागरिक शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news