राजनांदगांव

एसडीओ के निलंबन की मांग पर अड़ा भाजयुमो
26-May-2022 1:49 PM
एसडीओ के निलंबन की मांग पर अड़ा भाजयुमो

गृहमंत्री और पुलिस विभाग पर लगाए आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मई।
पीडब्ल्यूडी के एसडीओ एसएच दीवान के खिलाफ सडक़ दुर्घटना का मामला तूल पकड़ रहा है। अब इस मामले में भारतीय जनता युवा के कार्यकर्ताओं ने एसडीओ दीवान के निलंबन की मांग को लेकर सामने आ गया है। भाजयुमो का आरोप है कि शहर के होनहार युवक यश चौथवानी को अपने वाहन से ठोकर मारने वाले एसडीओ पर पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से कारवाई नहीं की गई है। वहीं पुलिस महकमे ने खानापूर्ति करते हुए जमानती अपराध दर्ज कर एसडीओ पर कार्रवाई की। इस पूरे मामले को लेकर गुरुवार को भाजयुमो के जिलाध्यक्ष  मोनू बहादुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने संभागीय लेखाधिकारी सुरेश सोनी को ज्ञापन सौंपते जल्द ही एसडीओ को निलंबित करने की मांग की है। भाजयुमो ने सडक़ हादसे में एसडीओ का बचाव करने का आरोप लगाते गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और पुलिस अफसरों पर भी सवाल खड़े किए हैं।

भाजयुमो अध्यक्ष का कहना है कि दोनों विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू हैं। उन्हें इस मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन घटना को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि एसडीओ को मंत्री का संरक्षण है। इधर कांग्रेस नेताओं के रवैये को लेकर भी भाजयुमो ने प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है। एक बड़ी घटना पर कांग्रेसी नेताओं ने अफसर के विरुद्ध कार्रवाई करने के मामले में चुप्पी साध रखी है। इससे यह साफ होता है कि कांग्रेसी नेताओं का अफसर को सीधा शह प्राप्त है। इस बीच संभागीय लेखाधिकारी श्री सोनी ने कहा कि ज्ञापन के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। निलंबन का अधिकार पीडब्ल्यूडी के स्थानीय कार्यालय को नहीं है। आलाधिकारी ही इस मामले में उचित कार्रवाई करने अधिकृत हैं।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news