धमतरी

प्रभारी सचिव धमतरी पहुंचीं, खेत में घुसकर देखी सब्जी की फसल, मनरेगा काम का निरीक्षण
26-May-2022 2:57 PM
प्रभारी सचिव धमतरी पहुंचीं, खेत में घुसकर देखी सब्जी की फसल, मनरेगा काम का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 26 मई।
जिले की प्रभारी सचिव रेणु पिल्ले आज सुबह से धमतरी की दौरे पर आई है। वे जिले में घूम कर कर विकास कार्यों की समीक्षा कर रही है। उनके साथ कलेक्टर पीएस एल्मा, जिला पंचायत सीईओ प्रियंका महोबिया सहित अन्य अफसर है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग व जिले की प्रभारी सचिव रेणु पिल्ले सुबह 9 बजे धमतरी पहुंची। वे जि़ले में विभिन्न योजनाओं का मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन की वस्तुस्थिति देखने पहुंची है। कुरुद के गोजी में 7 एकड़ में फैले सब्जी की खेती को सराहा। इसके बाद चटौद बिहान सी-मार्ट, संकरी के मिश्रित पौधरोपण, मनरेगा से बन रहे सामुदायिक डबरी, कुंआ तथा सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर को देखा। इसके बाद गोजी में चारागाह, गौठान, सब्जी बाड़ी तथा मगरलोड के सोंगा में मनरेगा से तालाब गहरीकरण का  निरीक्षण किया।

दोपहर बाद समीक्षा बैठक
प्रभारी सचिव रेणु पिल्ले सुबह से दोपहर तक जिले के विभिन्न विकास कामों की निरीक्षण किया। दोपहर बाद कलेक्टोरेट में अफसरों की बैठक ली। पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, खनिज विभाग, आबकारी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्यानिकी विभाग, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा सहित अन्य विभागों के कामों की समीक्षा किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news