बेमेतरा

पाइप लाइन से पहुँचाया पानी, पांच गांवों को मिलेगा लाभ
26-May-2022 3:28 PM
पाइप लाइन से पहुँचाया पानी, पांच गांवों को मिलेगा लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 मई।
शिवनाथ उद्वहन सिंचाई योजना बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम जौंग में स्थित है। इस योजना से पूर्व में ग्राम जौंग व रॉका के कृषकों को ही सिंचाई का लाभ होता था। शिवनाथ उद्वहन सिंचाई योजना का नहर रिमाडलिंग एवं लाईनिंग व नहर विस्तार कर ग्राम जेवरा व करही के लिए पानी उपलब्ध कराने का एक कठिन संकल्प जल संससाधन विभाग ने किया।

नहर विस्तार में लगभग  850 मी. भूमिगत पाईप लाईन जो 15 से 16 फीट गहराई में बिछाकर कर सिमगा कवर्धा राष्ट्रीय राजमार्ग के आवागमन को बिना अवरूद्ध किये पुसअप के माध्यम से भूमिगत पाईप डालकर नहर का निर्माण किया। निर्माण पश्चात् ग्राम जेवरा के महामाया तालाब व करही जलाशय में नहर के माध्यम से पानी भरने का टेस्ट किया गया। सफलतापूर्वक दोनों तालाब तक पानी पहुंचाया गया। ग्राम जेवरा व करही के ग्रामीणों में खुशी व्याप्त व शिवनाथ उद्वहन सिंचाई योजना से बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम जौंग, जेवरा व करही तथा बेरला विकासखण्ड के ग्राम रॉका के कृषकों को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगा। इस योजना से ग्राम जौंग में 150 हेक्टेयर, ग्राम रांका में 275 हेक्टेयर व ग्राम जेवरा में 125 हेक्टेयर में खरीफ सिंचाई होगी। इस प्रकार सीधे 550 हेक्टेयर में खरीफ सिंचाई होगी, साथ ही साथ इस योजना से करही जलाशय को भरा जायेगा, जिससे ग्राम करही व झलमला के 150 हेक्टेयर में भी सुगमता से सिंचाई सुविधा प्राप्त होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news