महासमुन्द

ग्रामीणों को रोजी-रोटी की तलाश में दीगर प्रांत जाने से रोकने रोजगार मूलक उद्योग की स्थापना जरूरी-नरेन्द्र
26-May-2022 3:30 PM
ग्रामीणों को रोजी-रोटी की तलाश में दीगर प्रांत जाने से रोकने रोजगार मूलक उद्योग की स्थापना जरूरी-नरेन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 26 मई।
बागबाहरा जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र चंद्राकर ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री अपने जनसंपर्क चौपाल के दौरान उक्त क्षेत्र की समस्याओं का स्थल पर ही निराकरण कर घोषणा कर रहे हैं बागबाहरा क्षेत्र में लगातार अकाल ग्रस्त घोषित रहा है जिससे क्षेत्र के  मजदूर अन्यंत्र रोजी-रोटी की तलाश में जा रहे हैं। क्षेत्र से पलायन को रोकने के लिए रोजगार मूलक उद्योग की स्थापना किया जाना अतिआवश्यक है।

इसी तरह बागबाहरा क्षेत्र में बहुसंख्यक मात्रा में टमाटर की खेती होने लगी है टमाटर के उत्पादकों को उचित मूल्य दिलाने तथा मजदूरों को उक्त कार्य में रोजगार दिलाने के लिए क्षेत्र में एक टमाटर प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना किया जाना आवश्यक है क्षेत्र में जल संवर्धन का कार्य नहीं होने के कारण क्षेत्र की समस्त ट्यूबवेल का जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है शासन के प्रमुख कार्य योजना नरवा गुरुवा गेरुआ और बाड़ी के अंतर्गत क्षेत्र के समस्त नदी नालों में स्टॉप डेम योजना  को मनरेगा के तहत प्रमुखता देखकर जल संवर्धन की दिशा में विस्तृत कार्ययोजना बनाया जाना आवश्यक है।

सरकार के पिछले बजट में ।बागबाहरा में व्यवहार न्यायालय प्रारंभ करने के लिए बजट की व्यवस्था करने की जानकारी दी गई है परंतु शासकीय विभागीय दिशा निर्देश के तहत अभी तक उस दिशा में कोई कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है।
इसी तरह बागबाहरा में अनुभवी अधिकारी राजस्व  ट्रेजरी की स्थापना हो चुका है परंतु उप पंजीयक राजस्व प्रारंभ नहीं हुआ है मुख्यमंत्री क्षेत्र की जनता को भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उक्त दोनों कार्यालय को कार्य स्थल पर काम करने की घोषणा करने का अनुरोध किया। ग्राम छुइया से फिरगी मार्ग तथा ग्राम  हड़ाबंद से पडक़ीपली मार्ग पर पुल पुलिया नही होने के कारण दिनों  ग्राम बरसात में  टापू बनकर  पूर्णता संपर्क  विहीन हो जाता है इसलिए दोनों मार्ग पर पुल पुलिया निर्माण  कराने की मांग की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news