दुर्ग

शहीदों को अधिकारी-कर्मियों ने दी श्रद्धांजलि
26-May-2022 3:37 PM
शहीदों को अधिकारी-कर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 26 मई।
नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में श्रद्धांजलि सभा व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन प्रभारी आयुक्त अशोक द्विवेदी की मौजूदगी में किया गया।
उपस्थित निगम के अधिकारी व कर्मचारियों ने 25 मई, 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारी, सुरक्षा बलों के जवानों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए लोगों को दो मिनट मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
 प्रात: 10 बजे प्रभारी आयुक्त द्विवेदी ने अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि हम छत्तीसगढ़वासी अपने राज्य में अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक हम सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम छत्तीसगढ़ राज्य को पुन: शांति का टापू बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहेंगे। प्रभारी आयुक्त ने कहा कि हमारे सुरक्षा बल के जवानों, जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। देश के लिए समर्पित अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीदों को हम सबका शत-शत नमन् है। शपथ लेने वालों में कार्यपालन अभियंता डी.के. वर्मा, दीप्ती साहू, स्टेनोद्वय पुरूषोत्तम साहू व वामन राव, शरद दुबे, जय जैन, विद्याधर देवांगन, अरूण सिंह, मोहंती, राज सच्चर, तुलसी वृंदा देवांगन, रीता यादव, प्रियंका, के.के. सिंह, फनीन्द्र बोस, उपाध्याय, गैंदलाल सिन्हा व तीरथ यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news