बस्तर

तेंदूपत्ता से भरा ट्रक पलटा
26-May-2022 3:46 PM
तेंदूपत्ता से भरा ट्रक पलटा

वाहन चालक व हेल्पर को कांच तोडक़र निकाला, गाड़ी में आग लगने से बचाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 मई। 
बुधवार को जगदलपुर से कुटुमसर गुफा की ओर जा रही तेंदूपत्ता से भरा ट्रक पलट गया। इस हादसे में ट्रक में सवार चालक व परिचालक फंस गए। इसी दौरान सीएम प्रवास की ओर से आ रहे नगर सेना सेनानी व उनकी टीम ने ट्रक के सामने का कांच तोडक़र घायलों को बाहर निकाला, वहीं ट्रक को आग लगने से भी बचाया।

नगर सेना सेनानी एस मार्बल ने बताया कि बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तीरथगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मंगलपुर में मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात कार्यक्रम समापन के पश्चात जब अधिकारियों की टीम वापस आ रहे थे कि कुटुमसर गुफा से पहले तेंदूपत्ता से भरा ट्रक गाड़ी नंबर सीजी 17 डी 8428 पलटा हुआ था, और उसमें ड्राइवर कंडक्टर दोनों फंसे हुए थे।

नगर सेना के 3 जवानों द्वारा ट्रक के सामने का कांच को पत्थर से तोडक़र ड्राइवर व कंडक्टर को ट्रक से बाहर निकाले और उसके सर पर लगी चोट में पट्टी बांधकर उन्हें मेडिकल कॉलेज डिमरापाल अस्पताल के लिए रवाना किया गया, वहीं अधिकारियों की नजर पलटे ट्रक के साइलेंसर में लगी, जिसमें से आग लगने की जैसे लग रहा था। नगर सेना की टीम द्वारा गाड़ी में रखे छोटी फायर एक्सटिंग्वियूशर से आग को तत्काल बुझा दिया गया। इस प्रकार एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया है।
मार्ग से गुजर रहे लोगों ने अधिकारियों के इस कार्य को देखते हुए उनका मनोबल बढ़ाने के साथ ही इस कार्य के लिए उनका धन्यवाद भी किया।

वाहन मालिक का नाम है जतिन था, वहीं फोन से बात की गई और सारी घटना के बारे में जानकारी दी गई, वहीं घटना की जानकारी कंट्रोल को दिया गया, कंट्रोल द्वारा तत्काल एक एसआई को भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news