दुर्ग

राज्य सरकार ने किसानों के साथ किया छलावा-बजरंगी
26-May-2022 3:50 PM
राज्य सरकार ने किसानों के साथ किया छलावा-बजरंगी

भाजपा किसान मोर्चा की प्रदेश में पहली बार टिफिन बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 मई।
भाजपा किसान मोर्चा जिला दुर्ग एवं भिलाई के द्वारा एक दिवसीय टिफिन बैठक जिला कार्यालय दुर्ग में संपन्न किया। प्रदेश में पहली  बार अनूठी बैठक टिफिन बैठक की , जसमें कार्यकर्ता अपने साथ टिफिन स्वयं लेकर पहुंचे एवं जिन जिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने लिए टिफिन लेकर नहीं आ पाए, उनके लिए उनकी व्यवस्था दुर्ग नगर में रहने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने घरों से टिफिन उपलब्ध कराई।

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने केंद्र के दिशा निर्देश पर छत्तीसगढ़ की पहली टिफिन बैठक किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री गजेंद्र यादव के नेतृत्व में हुई। टिफिन बैठक के संयोजक गजेंद्र यादव ने बताया कि किसान मोर्चा की टिफिन बैठक नगर के 80 कार्यकर्ताओं ने अपने घरों से टिफिन बनवा कर भाजपा कार्यकर्ताओ उपलब्ध कराएं।

टिफिन बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री एवं छत्तीसगढ़ के प्रभारी बजरंगी प्रसाद यादव उपस्थित रहे, साथ में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल भी उपस्थित रहे।
किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेसी सरकार ने किसानों के साथ छलावा किया है 2500 रुपये मैं धान खरीदने की बात कह कर चार किस्तों में राशि का भुगतान किया जा रहे हैं जिसमें अंतिम किस्त के समय राशि में कटौती की जा रही है ,साथ ही किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ कि सरकार वर्मी कंपोस्ट के नाम पर अमानक स्तर का मिट्टी रेत रूपी गोबर खाद के नाम पर अमानत खाद्य बेचा जा रहा है सभी किसानों को प्रति एकड़ 90 किलो वर्मी कंपोस्ट लेने की अनिवार्यता कर दी गई है जिससे किसान अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं साथ ही केंद्र सरकार द्वारा सीधे किसानों को प्रदाय की जाने वाली विभिन्न योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है ।

उन्होंने कहा भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने आज जो टिफिन बैठक के बारे में कहा की यह टिफिन बैठक किसानों के साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं को जोडऩे का यह एक सशक्त माध्यम हो सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विजय बघेल जी ने उपस्थित किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं को सोसायटी मैं डटकर सरकार के खिलाफ आंदोलन खड़ा करने की आवश्यकता है, साथ ही कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह किसानों के साथ मिलकर जोर जबरदस्ती से दिए जाने वाले अमानक स्तर के वर्मी कंपोस्ट का विरोध करने के लिए कहा साथ कहा कि 30 किलो प्रति बैग के स्थान पर यदि वर्मी कंपोस्ट की वजन में कमी आती है तो तत्काल उनके खिलाफ केस दर्ज कराएं, साथ ही टिफिन प्रदाय करने वाले कार्यकर्ताओं के परिवार के प्रति सांसद विजय बघेल ने धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम के संबंध में संपूर्ण जानकारी भाजपा के प्रदेश मंत्री गजेंद्र यादव ने प्रदाय की, साथ ही स्वागत भाषण किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनायक ताम्रकार ने किया एवं सभा को प्रदेश मंत्री उषा टावरी, गौरीशंकर श्रीवास प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा निश्चय वाजपेई ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अजीत चंद्राकर जिला महामंत्री ने किया।

इस अवसर पर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर, श्री ललित चन्द्राकर जिला महामंत्री,श्री जितेंद्र साहू जिला मंत्री ,श्री मिथिलेश यादव श्री आनंद गौतम, श्री रत्नेश चंद्राकर, श्री श्यामसुंदर जयसवाल जिला महामंत्री श्री दिलीप गुप्ता, श्री रतन वर्मा श्री मुनेश्वर वर्मा, कमल नारायण चंद्राकर ,दीपक यादव ,मनोज यादव, कृष्णा निर्मलकर, छवि यादव ,राजेंद्र यादव मंडल अध्यक्ष पुनाराम सहरिया, हरीश साहू, उदय देवांगन, देखो राम साहू ,श्रीमती अलका  बाघमार, श्रीमती गायत्री वर्मा श्रीमती उषा देवी अहिल्या यादव, राकेश यादव विपिन चावड़ा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news