बलौदा बाजार

लगातार हो रही चोरी की वारदातें, लोगों में रोष
26-May-2022 4:00 PM
लगातार हो रही चोरी की वारदातें, लोगों में रोष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार।
क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार हो रही हैं जिससे  लोगों में रोष है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी आशीष लहरे नगरदा थाना बिलाईगढ़ ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके द्वारा जनवरी 2022 में टेलीग्राम के वैवाहिक ग्रुप में अपने परिवार के एक युवती का प्रोफाइल पोस्ट किया था इसके बाद उस मोबाइल नंबर पर किसी रवि बंजारे नामक व्यक्ति का फोन आया जिससे युवती के पसंद होने की बात कही और स्वयं को एम्स रायपुर में कार्यरत होने की जानकारी दिया उसने प्रार्थी को झांसा देते हुए कहा कि एम्स अस्पताल रायपुर में कंप्यूटर ऑपरेटर व नर्सिंग स्टाफ संविदा का पद निकला है जिसमें वह नौकरी लगवा देगा इसके पश्चात प्रार्थी ने अपना व अपने दो दोस्तों का बायोडाटा रवि बंजारे के मोबाइल नंबर में व्हाट्सएप किया जिस पर रवि बंजारे ने 1850 रुपए रजिस्ट्रेशन चार्ज लगाने की बात कहते हुए मोबाइल पर के माध्यम से उक्त राशि ट्रांसफर करवा लिया इसके बाद आरोपी ने 25000 की और मांग की इसके पश्चात 30 मार्च 2022 को पंजाब नेशनल बैंक के खाता नबंर से रवि बंजारे को मोबाइल नंबर में 25000 का ट्रांजैक्शन किया गया तीसरा ट्रांजैक्शन 7 अप्रैल 2022 को 10000 समेत कुल 36850 का ट्रांजैक्शन रवि बंजारे को किया गया यही नहीं प्रार्थी के दोस्त ने भी रुपए ट्रांजैक्शन किए हैं रुपए देने के बाद आरोपी से नौकरी के संबंध में पूछने पर उसने 30 अप्रैल को डाक के माध्यम से जॉइनिंग लेटर पहुंच जाने की बात कही जॉइनिंग लेटर नहीं आने पर आरोपी से संपर्क करने पर उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया प्रार्थी ने अपने ठगे जाने का एहसास होने पर मामले की शिकायत थाना बिलाईगढ़ में दर्ज कराई गई है

स्टील रेलिंग दुकान से दिनदहाड़े चोरी
थाना पलारी अंतर्गत अज्ञात चोरों ने 23 मई को रात्रि एक दुकान में धावा मारकर करीब 9000 के सामान पार कर दिए प्रार्थी डोमन लाल सोनी वार्ड क्रमांक 12 पलारी ने दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि बलोदा बाजार रोड पलारी में मां संतोषी एलुमिनियम वर्क एंड स्टील रेलिंग के नाम से उसकी दुकान है 23 मई को दोपहर 1:00 बजे दुकान का शटर गिर गिर आकर वह खाना खाने चला गया था करीब 3 बजे वापस लौटा शटर खोलने पर देखा कि दुकान में बड़े बैग में रखा हैमर मशीन 2 नग ड्रिल मशीन 3 नग स्क्रुड्राइवर 3 नग पेंचीस 3 नग हैमर 2 नग समेत अन्य सामान वहां नहीं था जिससे आसपास तलाश करने के बाद सामान चोरी हो जाने की शिकायत थाना पलारी में दर्ज कराई इस मामले में भादवि की धारा 380 454 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है।

समर्सिबल पंप व अन्य सामान पार
खेतों में लगे सोलर पैनल व पंप तथा समर्सिबल की चोरी जिले में थमने का नाम नहीं ले रहे है लवण चौकी थाना कसडोल अंतर्गत ऐसा ही एक मामले में अज्ञात चोरों ने खेत में लगे समर्सिबल व अन्य सामानों को पार कर दिया इस संबंध में प्रार्थी अनूप मिश्रा ग्राम डोंगरीडीह ने शिकायत दर्ज कराया है कि उसके खेत में छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अधिकरण केंद्र द्वारा सोलर पंप व पैनल केबल कंट्रोलर मोटर केबल व समर्सिबल पंप कुल कीमत 88625 स्थापित किया गया था जिससे अज्ञात चोर द्वारा 14 से 20 मई के दौरान चोरी कर लिया गया।

खेत में बने कमरे से पंखा व केवल पार
ग्राम मिशन परसाभदेर थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार निवासी हरबंस लाल डोंगरे ने थाना में शिकायत दर्ज कराया है कि वह ग्राम कोकड़ी के रिसदा बायपास के समीप खेत में एक कमरा का घर बनाया हुआ है जिसमें 5 एचपी का बोर एवं सीलिंग पंखा लगा हुआ था 22 मई को दोपहर 12:00 बजे खेत के मकान में ताला लगाकर व अन्यत्र हुआ था 23 मई की सुबह पहुंचने पर खेत के समान मकान में लगा ताला टूटा हुआ मिला अंदर जाकर देखा तो केबल एवं सीलिंग फैन कीमत 2000 रु. बताई जा रही है।

मिले मामले में धारा 380 457 भादवि की धारा प्राप्त पंजीबद्ध किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news