महासमुन्द

बच्चों के साथ होने वाले लैंगिक अपराध, रोकथाम, पहचान, बचाव के लिए प्रशिक्षित हुए शिक्षक
26-May-2022 4:04 PM
बच्चों के साथ होने वाले लैंगिक अपराध, रोकथाम, पहचान, बचाव के लिए प्रशिक्षित हुए शिक्षक

विकासखंड महासमुंद के संकुल समन्वयक एवं शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,26 मई।
विकासखंड महासमुंद के संकुल समन्वयक एवं शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आहुत हुआ। प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर तपस्विनी होता एवं सोहन चंद्राकर थे जिनके द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा एवं प्रायोगिक प्रदर्शन किया गया। प्रथम दिवस के  बच्चों से होने वाले लैगिक अपराध रोकथाम, पहचान एवं उनसे बचाव एवं विभिन्न अधिनियमों की जानकारी दी गई। देश भर के आंकड़ों को प्रस्तुत किया गया साथ ही आपदा प्रबंधन के बिंदुओं जिसमें आपदा क्या है, आपदा के प्रकार एवम कारक पर विस्तृत चर्चा की गई।

द्वितीय दिवस स्कूल में जोखिम क्षेत्र की पहचान एवम उनसे बचाव के तरीकों पर समूह कार्य कर शिक्षकों ने प्रस्तुतिकरण किया।
तृतीय दिवस शाला आपदा प्रबंधन समिति का गठन,आपदा प्रबंधन वार्षिक कार्ययोजना का निर्माण,सुरक्षित शनिवार एवं वार्षिक सारणी जिसमे प्रतिमाह किए जाने वाले चर्चाओं एवम गतिविधियों की जानकारियां दी गई।
मास्टर ट्रेनर्स एवं स्काउटर रामकुमार साहू एवं बच्चों की टीम द्वारा उपलब्ध संसाधनों से स्ट्रेचर बनाना, घायल को विभिन्न तरीकों से उचित स्थान तक ले जाना, चोट पर विभिन्न प्रकार की पट्टियां लगाना तथा सर्पदंश, आग, भूकंप से बचाव के तरीके प्रायोगिक रूप से दिखाया गया । प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन डाइट व्याख्याता किरण कन्नौजे उपस्थित रहे। बीआरसीसी जागेश्वर सिन्हा का लगातार सहयोग प्राप्त होता रहा।  

डीएमसी अशोक शर्मा, एपीसी राजकुमार साहू ने उपस्थित होकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये एवं शिक्षकों से फीडबैक प्राप्त किया। गाइडर लता वैष्णव ने विभिन्न प्रकार की दुर्घटनाओं में किए जाने वाले प्राथमिक उपचार की विस्तृत जानकारी दी। उपरोक्त कार्यशाला आशीबाई गोलछा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सुमित्रा तिवारी सभागार में संपन्न हुआ। यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद संकुल समन्वयक एवम शिक्षक संकुल स्तर पर सभी शिक्षकों को यही प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक सम्पन्न करने में पवन साहू, आशीष साहू,अनीता निर्मलकर, केशव साहू, ुनेश्वर साहू का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news