गरियाबंद

बेरोजगारी भत्ता न देकर भूपेश सरकार युवाओं को ठगने का काम किया है-नेहरू लाल
26-May-2022 4:05 PM
बेरोजगारी भत्ता न देकर भूपेश सरकार युवाओं को ठगने का काम किया है-नेहरू लाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 26 मई।
भारतीय जनता पार्टी खोरपा मंडल के महामंत्री नेहरू लाल साहू के नेतृत्व में क्षेत्र के युवाओं के द्वारा 2500 प्रति माह बेरोजगारी भत्ता के मांग को लेकर राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
महामंत्री नेहरू लाल साहू ने कहा छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने के पूर्व अपने जन घोषणा पत्र के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को सरकार बनते ही प्रतिमह 2500 भुगतान करने का वादा किया था। आज साडे तीन साल पूरा होने को है प्रदेश के बेरोजगार युवा 2500 प्रति माह बेरोजगारी भत्ता का इंतजार करते करते थक गए हैं। अब तक प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता ना देकर सरकार ने छलने का काम किया है। मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल सरकार की नियत पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस का जन घोषणा पत्र केवल छत्तीसगढ़ के युवाओं को भ्रम में डालकर उनका वोट लेने का एक माध्यम था। मंडल अध्यक्ष पारस मणि साहू ने इसे छत्तीसगढ़ के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं के सांथ एक घिनौना मजाक ना बनाते हुए सरकार को अपने वादा पूर्ण करने का नसीहत दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल अभनपुर, मंडल अध्यक्ष पारस मणि साहू खोरपा, महामंत्री नेहरू लाल साहू, कोषाध्यक्ष अनिल साहू, कैलास गुप्ता, दुष्यंत पटेल, लिकेश्वर रिगरी, अजय गायकवाड, नरेंद्र कुर्रे, सागर साहू, शशिकांत साहू, रंजीत सिह, मनीष रिगरी आदि युवा साथी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news