महासमुन्द

दस लाख की लागत से वल्लभाचार्य कॉलेज में बनेगा गल्र्स कॉमन रूम
26-May-2022 4:06 PM
दस लाख की लागत से वल्लभाचार्य कॉलेज में बनेगा गल्र्स कॉमन रूम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 26 मई।
शासकीय महाप्रभु वल्लाभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्राओं की सुविधाओं के लिए दस लाख रुपए की लागत से गल्र्स कॉमन रूम का निर्माण किया जाएगा। संसदीय सचिव व कॉलेज के जनभागीदारी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया। कलबुधवार को शासकीय महाप्रभु वल्लाभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गल्र्स कॉमन रूम निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की।

 विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर चंद्राकर, एलुमनी समिति के अध्यक्ष दाउलाल चंद्राकर, नगरपालिका की नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ढेलू निषाद,सुखदेव साहू,सचिन गायकवाड़, महेंद्र साहू, राकेश चंद्राकर, लता कैलाश चंद्राकर, गजेंद्र साहू मौजूद थे।

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने गल्र्स कॉमन रूम के लिए भूमिपूजन करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि लंबे समय से कॉलेज में छात्राओं की सुविधा के लिए गल्र्स कॉमन रूम की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। जिस पर इसके लिए राशि स्वीकृत कराई गई है। जल्द ही कॉलेज परिसर में गल्र्स कॉमन रूम बनकर तैयार हो जाएगा। बाद इसके छात्राओं को काफी सहुलियत होगी। उन्होंने कहा कि कॉलेज की मांग व समस्याओं को गंभीरता के साथ पूरा किया जाएगा। वहीं कॉलेज प्रबंधन ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताते हुए कहा कि कॉलेज की समस्याओं के निराकरण के लिए वे हमेशा सजग रहते हैं। उनके प्रयास से यहां बिजली की समस्या दूर हुई। ओपन जिम भी प्रारंभ कराया गया है। वहीं यहां ऑडिटोरियम का निर्माण भी प्रस्तावित है। साथ ही उनके प्रयास व पहल से कॉलेज में सात स्टॉफ की पदस्थापना भी हुई है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रभारी प्राचार्य ईपी चेलक, डॉ रीता पांडेय, डॉ नीलम अग्रवाल, डॉ आरके अग्रवाल, अजय कुमार राजा, डॉ वैशाली गौतम, डॉ दुर्गावती भारतीय, एमएस वर्मा, सीमारानी प्रधान, सरस्वती सेठ, दिलीप लहरे, दिलीप कुमार बढाई, मनीराम धीवर, अजय देवांगन, प्रियंका चक्रधारी, मनीषा मेहरा, जगदीश सत्यम, राजेश शर्मा, वेद देवांगन, कुंदन देवांगन, सौरभ साहू, दीपा सोनकर, रेणुका साहू सहित कॉलेज के अन्य स्टाफ  मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news