कोरिया

नशीली इंजेक्शन एवं दवाईयों की तस्करी करते 2 बंदी
26-May-2022 4:17 PM
नशीली इंजेक्शन एवं दवाईयों की तस्करी करते 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 26 मई।
स्थानीय पुलिस ने नशीली इंजेक्शनों एवं दवाईयों की तस्करी करते अलग-अलग स्थानों से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 77 हजार रुपए की नशीले इंजेक्शन एवं दवाईयां जब्त की हैं।
मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति नेशनल हाईवे क्रमांक 43 से नशीली दवाईयां एवं इंजेक्शन बिक्री हेतु परिवहन करते मनेंद्रगढ़ की ओर आ रहे हैं। सूचना पर आरोपियों की घेराबंदी करने पुलिस द्वारा 2 अलग-अलग टीम कार्रवाई हेतु रवाना की गई। मुखबिर की सूचना पर बताए गए स्थान पर पहली टीम ने चनवारीडांड़ फॉरेस्ट बेरियर के पास घेराबंदी कर मोटरसाइकिल में आ रहे संदेही व्यक्ति को रोककर पूछताछ की। उसने अपना नाम कृष्णचंद खुंटे बताया। आरोपी के कब्जे से नशीली इंजेक्शन बरामद किया गया।

पुलिस की दूसरी टीम द्वारा झगराखंड की ओर से मोटरसाइकिल में आते हुए खेडिय़ा तिराहा पर एक व्यक्ति को रोककर उससे पूछताछ की गई। उसने अपना नाम कैलाश राव बताया। आरोपी के कब्जे से नशीली इंजेक्शनव दवाइयां बरामद की गई।
जब्त इंजेक्शनों एवं दवाईयों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु औषधि निरीक्षक आलोक मिंज को मौके पर तलब किया गया। बरामद इंजेक्शनों और  दवाईयों को पेश कर रिपोर्ट प्राप्त की गई। रिपोर्ट में उपरोक्त इंजेक्शनों के संबंध में स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 22(बी), 22(सी) के तहत वाणिज्यिक मात्रा से संबंधित होना बताया गया।

दोनों आरोपियों झगराखंड थानांतर्गत खोंगापानी निवासी 27 वर्षीय कृष्णचंद खुंटे एवं बीसीम कॉलरी खोंगापानी निवासी 24 वर्षीय कैलाश राव से जब्त इंजेक्शन एवं नशीली दवाईयों का पंचनामा तैयार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news