राजनांदगांव

निर्माणाधीन कॉलेज भवन निर्माण में गड़बड़ी का आरोप
26-May-2022 4:23 PM
निर्माणाधीन कॉलेज भवन निर्माण में गड़बड़ी का आरोप

शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 26 मई।
शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय प्रशासन ने कॉलेज परिसर में लाखों की लागत से भवन बना रहे ठेकेदार पर बिजली चोरी सहित महाविद्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने तथा निर्माण कार्य में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। महाविद्यालय की ओर से लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों को शिकायतें भी की गई, लेकिन इस मामले में ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इधर ठेकेदार द्वारा महाविद्यालय में अनावश्यक तोडफ़ोड़ व कॉलेज की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की जानकारी मिलते ही महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं कार्रवाई की मांग को लेकर सडक़ पर आ गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक वर्ष से कॉलेज के पहले माले में 72 लाख की लागत से अतिरिक्त भवन बनाया जा रहा है। बिल्डिंग निर्माण का काम कार्य एजेंसी लोक निर्माण विभाग के माध्यम से चल रहा है। यह काम डोंगरगांव के ठेकेदार संजय संचेती द्वारा कराया जा रहा है।

निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पालन नहीं करने और कार्य में गड़बड़ी से नाराज महाविद्यालय प्रशासन ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने 14 जनवरी 2022 व 23 अप्रैल 2022 को कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को पत्र जारी कर ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में की जा रही गड़बड़ी की जानकारी देते ठेकेदार के खिलाफ  कार्रवाई की मांग की है,  लेकिन लोक निर्माण ने इस मामले में महीनेभर बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इससे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ में आक्रोश है। महाविद्यालय के जनभागीदरी समिति अध्यक्ष व कांग्रेस नेता रमेश त्रिपाठी ने प्रशासन से इस मामले में जांच एवं दोषाी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बिजली चोरी व संपत्ति नुकसान का आरोप
प्राचार्य ने ठेकेदार पर बिना अनुमति महाविद्यालय से बिजली चोरी करने का आरोप लगाया है। महाविद्यालय प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को लिखे 14 जनवरी व 23 अप्रैल के पत्र में आरोप लगाया कि नवीन भवन निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा बिना अनुमति बिजली चोरी की गई है और 18 हजार 700 रुपए बिल का भुगतान भी नहीं किया गया है। महाविद्यालय ने ठेकेदार पर महाविद्यालय के बोर्ड तथा अन्य सम्पत्ति को नुकासान पहुंचाने का भी आरोप लगाया है।

पुलिस में भी शिकायत
प्राचार्य ने ठेकेदार के खिलाफ बिजली चोरी व शाासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की शिकायत पुलिस को करते ठेकेदार के खिलाफ  मामला दर्ज करने की मांग की है। महाविद्यालय प्रशासन की ओर से इस मामले की जानकारी उच्च शिक्षा विभाग एवं प्रशासन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई है। अंबागढ़ चौकी पुलिस थाना में घटना की शिकायत 14 जनवरी को की गई है, लेकिन पुलिस ने भी इस मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है।
इधर पुलिस ने मामले को जांच में बताया। टीआई कार्तिकेश्वर जांगड़े ने कहा कि जल्द ही इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

प्राचार्य डॉ. केआर मंडावी ने कहा कि ठेकेदार के खिलाफ  पुलिस एवं लोक निर्माण विभाग को कई ंिबंदुओ में शिकायतें की गई है, लेकिन चार माह में ठेकेदार के खिलाफ  कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इधर टीआई कार्तिकेश्वर जांगडे ने कहा कि महाविद्यालय   प्रशासन की ओर से शिकायत मिली है। मामले की जांच जारी है। जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news