राजनांदगांव

शिकायत के बाद आयुक्त ने किया गौठानों का निरीक्षण
26-May-2022 4:32 PM
शिकायत के बाद आयुक्त ने किया गौठानों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मई । 
निगम आयुक्त ने खाद की गुणवत्ता एवं मात्रा के संबंध में गांव के कई स्थानों पर शिकायत के बाद 4 गौठानों का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण खाद निर्माण करने के निर्देश दिए।
 डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बुधवार को नगर निगम द्वारा 4 स्थानों नवागांव, रेवाडीह, मोहारा एवं लखोली में संचालित गौठानों में गोबर क्रय,  खरीदे गए गोबर से खाद के अलावा गोबर लकड़ी, गमला, दीया, धूपबत्ती, मच्छर बत्ती आदि के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही आयुक्त ने नगर निगम के सहायक नोडल अधिकारी संदीप तिवारी, कृषि विभाग के आरएईओ यजवेन्द्र कटरे एवं पीआईयू कीर्तन साहू के साथ वर्मी एवं सुपर कम्पोस्ट खाद की गुणवत्ता का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त चतुर्वेदी ने चारो गौठानों में खाद निर्माण में तेजी लाने, वर्मी एवं सुपर कम्पोस्ट खाद की गुणवत्ता में कमी नहीं होने तथा पैकिंग में भी सही मात्रा का ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषक एवं अन्य लोगों द्वारा खाद की खरीदी की जाती है, उन्हें सही मात्रा में खाद पर खाद उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद के स्थान पर कृषक एवं लोग अब वर्मी कम्पोस्ट खाद का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खाद की गुणवत्ता एवं मात्रा के संबंध में गांव सहित कई स्थानों पर शिकायत प्राप्त हो रही है। निगम के सभी गौठानों में इस प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि बारिश के पूर्व गौठानों में उपलब्ध गोबर को खाद में परिवर्तित कर लिया जाए एवं पैकिंग कर संबंधित समितियों तक पहुंचाया जाए।

जिससे खाद खरीदने वालों को बरसात के दिनों में परेशानी न हो।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news