दन्तेवाड़ा

एनीमिया मुक्त दंतेवाड़ा बनाने जुटा प्रशासन, सीएम ने दिए थे निर्देश
27-May-2022 10:20 PM
एनीमिया मुक्त दंतेवाड़ा बनाने जुटा प्रशासन, सीएम ने दिए थे निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 27 मई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा दन्तेवाड़ा भ्रमण व भेंट-वार्ता कार्यक्रम के दौरान जिला को एनीमिया मुक्त जिला बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों से एनीमिया मुक्ति हेतु किये जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को सभी उपाय सुनिश्चित कर आपसी समन्वय के साथ मैदानी स्तर पर कार्य करने को कहा। साथ ही एनीमिया उन्मूलन दन्तेवाड़ा कार्यक्रम आरंभ करने एवं सभी हितग्राहियों का एचबी जांच किये जाने का निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के द्वारा बताया गया कि दन्तेवाड़ा जिले में उत्पादित होने वाले खाद्यानों में आयरन एवं कैल्शियम की प्रचुर मात्रा पायी जाती है। मुख्यमंत्री के सुझाए गए निर्देशानुसार कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित कर ग्राम पंचायत स्तर में एनीमिया जांच दल का गठन किया गया।

जांच दल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं शिक्षकों को रखा गया। जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में यह दल के सदस्य ग्राम पंचायत के समस्त हितग्राहियों के घर घर जाकर एचबी जांच कर एनीमिक पाए गये हितग्राहियों को आयरन की गोली/सीरप प्रदान कर रहे हैं एवं पीला व लाल रंग का एनीमिया कार्ड देकर उनका चिन्हांकन भी किया जा रहा है। जिन हितग्राहियों में रक्त अल्पता अधिक है उनका इलाज जिला अस्पताल में किये जाने हेतु एनीमिया वार्ड बनाया गया है। इसका लेखा/पंजी संधारण भी किया जा रहा है साथ ही एनीमिया से बचाव हेतु क्षेत्रीय स्तर में प्राप्त होने वाले आयरन युक्त भोजन का सेवन के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री सोनी ने इस कार्यक्रम के निरीक्षण हेतु ब्लॉक एवं जिला स्तर में निगरानी समिति बना कर सतत निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news