दन्तेवाड़ा

बारसूर में आत्मानंद स्कूल का शासन को प्रस्ताव
27-May-2022 10:22 PM
बारसूर में आत्मानंद स्कूल का शासन को प्रस्ताव

दंतेवाड़ा 27 मई। प्रदेश की शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम आत्मानंद स्कूल की सफलता एवं पालकों के मांग के आधार पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दन्तेवाड़ा जिले के बारसूर में आयोजित भेंट मुलाकात जन चौपाल में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की थी।

 इस घोषणा को अतिशीघ्र अमलीजामा पहनाते हुए कलेक्टर दीपक सोनी के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा के द्वारा स्थल निरीक्षण कर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारसूर को अंग्रेजी माध्यम आत्मानंद स्कूल खोलने हेतु चिन्हांकित किया है। जिसका प्रस्ताव तत्परता के साथ राज्य शासन को भेजा गया है। मुख्यमंत्री की घोषणा के फलस्वरूप बारसूर जैसे अंदरूनी बाहुल्य क्षेत्र के बच्चे अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर शैक्षिक स्तर पर अपनी पहचान बना पायेंगे। जिससे दन्तेवाड़ा जिला विकास की नई ऊंचाइयों को हासिल कर सकेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news