कवर्धा

एसपी ने अपराध पर अंकुश लगाने दिए निर्देश
28-May-2022 6:33 PM
एसपी ने अपराध पर अंकुश लगाने दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 28 मई। 
कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक रखा गया था।
बैठकमें अन्य जिलों से स्थानांतरण पर आये नवागंतुक अधिकारियों को जिले में बेहतर पुलिसिंग करने अपराध तथा अपराधियों पर लगाम लगाने, अवैध शराब बिक्री, जुआ, सट्टा, अवैध गाँजा परिवहन एवं बिक्री पर अंकुश लगाकर महिला एवं बालक बालिकाओं से संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेते हुए असामाजिक तत्व पर सख्त उचित वैधानिक कार्यवाही करने व पुलिस एवं जनता के मध्य बेहतर संबंध स्थापित करने हेतु लगातार थाना क्षेत्र में भ्रमण कर आम जनों से मुलाकात कर यदि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की असामाजिक तत्व है, तो उनकी जानकारी लेकर सख्त कार्यवाही करने तथा थानों में यदि कोई पीडि़त आए तो उनसे बेहतर व्यवहार कर उनकी समस्याओं को जानकर अपराध पंजीबद्ध कर उचित कार्यवाही करने तथा गुम बालक बालिकाओं से संबंधित थाने में दर्ज प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण कर गुम बालक बालिकाओं को सुरक्षित परिजनों को सुपुर्द करने एवं नक्सल गतिविधियों का विशेष ध्यान रखते हुए वनांचल क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र को मजबूत करने निर्देशित किया गया। 

उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र कुमार बेंताल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके, उप पुलिस अधीक्षक जय सिंह मरावी एवं जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं नवागंतुक निरीक्षक थाना, चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news