बीजापुर

ग्राम चौपाल में जिपं सदस्य ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
28-May-2022 10:27 PM
ग्राम चौपाल में जिपं सदस्य ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

पानी टैंकर पाकर ग्रामीणों में खुशी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 28 मई।
बीते दिनों ग्राम पंचायत मिड़ते के कचलारम व काकडमेटा में ग्रामवासियों के द्वारा आयोजित की गई ग्राम चौपाल में सीईओ फागेश सिन्हा के साथ पहुंची जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे को ग्रामीणों ने ग्राम चौपाल कार्यक्रम में क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। इस पर जिपं सदस्य नीना रावतिया उद्दे ने जल्द ही उनकी समस्याओं को पूरा करने का भरोसा दिलाया। साथ ही ग्रामीणों ने गांव में शादी ब्याह के लिए पानी टैंकर की मांग की जिस पर उन्होंने तत्काल पानी टैंकर मुहैया करवाया।

कार्यक्रम में बच्चों ने पारम्परिक छत्तीसगढ़ी गीत पर नृत्य भी किया। नन्हे बच्चों की प्रस्तुति पर उन्होंने हौसला अफजाई कर बच्चों को ईनाम दिया।

ग्रामवासियों की विभिन्न समस्याओ की मांग पर त्वरित निर्णय लेते हुए दोनो गांव के ग्रामीणों को कई सौगात दी।सडक़, नेटवर्क, पी.डी. एस. गोडाउन सहित नवीन प्राथमिक भवन की मांग पर उन्होंने  आश्वस्त किया कि विधायक, कलेक्टर के संज्ञान में लाकर उन्हें भी जल्द पूरा करने की कोशिश करेंगी।

ग्रामीणों ने जब आवेदन सौपते हुए शादी, बिहाव व ग्राम के अन्य कार्यक्रम के लिए हमे भी पानी टैंकर कि जरूरत है,  हमको कब दोगे  इस मांग को सुनकर नीना ने कहा आप लोगो को आवेदन की आवश्यकता नही है। मैं आपकी समस्या को समझती हूं आप कल आकर पानी टैंकर ले जाओ, इतना सुनते ही ग्रामीणों के चेहरे की खुशी का अलग ही रूप था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news