गरियाबंद

पुलिस परिवार के द्वारा सुंदरकांड का पाठ
29-May-2022 4:54 PM
पुलिस परिवार के द्वारा सुंदरकांड का पाठ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 मई।
नगर के श्री सालासर सुंदरकांड जनकल्याण समिति के संस्थापक राजू काबरा एवं अध्यक्ष धरम साहू ने बताया कि रायपुर अमलीडीह पुलिस लाइन पुलिस परिवार के द्वारा आयोजित सुंदरकांड, हनुमान चालीसा एवं भजनों का आयोजन रखा गया था। जिसमे हजारों की संख्या में पूरा पुलिस परिवार इस आयोजन में जुड़ गया।

यह आयोजन विगत दिनों पुलिस प्रांगण में ठीक शाम 7 बजे प्रारम्भ, जो रात्रि 1 बजे तक लगातार चलता रहा। पहले सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, राम-राम का जप किया गया उसके पश्चात गणेश जी, शंकरजी, हनुमानजी, रामजी, कृष्ण जी का भजन के बाद देशभक्ति गीत और अंत में आरती के साथ सम्पन्न हुआ। सभी मुक्त कंठ से प्रस्तुति को देखकर गदगद हो गए और आयोजन की सराहना की।

रायपुर में यह 14वां आयोजन था। इसके अलावा अभी तक प्रमुख शहरों जिसमे रायपुर, दुर्ग, गुरुर, दल्लीराजहरा, कांकेर, जगदलपुर, महासमुंद, शिवरीनारायण, बलौदाबाजार, शक्ति, चांपा, सारंगढ़, अभनपुर, सतना, चित्रकुट मध्यपदेश, जगन्नाथ पुरी, खाटू श्याम, सालासर बालाजी सहित नगर के आस-पास के अंचल में आयोजन की प्रस्तुति दे चुके है। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि आरती में प्राप्त राशि का उपयोग सिर्फ जनकल्याण एवं दीनहीन की सेवा एवं धार्मिक आयोजन किया जाता है।

इस वर्ष समिति को कन्याशाला, हरिहर स्कूल से भी सम्मान पत्र मिला एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान 2022 भी प्राप्त हुआ। समिति इस वर्ष दिसंबर में 9 निर्धन कन्याओं के विवाह एवं एक विशाल धार्मिक आयोजन के लक्ष्य लेकर चल रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news