गरियाबंद

विद्युत उपकेंद्र स्थापना की मांग को ले सौंपा ज्ञापन
30-May-2022 5:14 PM
विद्युत उपकेंद्र स्थापना की मांग को ले  सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 मई।
भाजपा खोरपा मंडल के महामंत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता नेहरू लाल साहू के नेतृत्व में ग्राम चंडी में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र की स्थापना के मांग को लेकर कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी अभनपुर को ज्ञापन सौंपा। 

महामंत्री नेहरू लाल साहू ने बताया कि क्षेत्र के गांव के लोग  लो वोल्टेज एवं फाल्ट के वजह से लाइन बंद होने की समस्या से परेशान है। अभनपुर और खोरपा के बीच काफी गांव नियंत्रित होता है। 

खोरपा एवं अभनपुर के बीच एक लंबी दूरी एवं अधिक दबाव के चलते प्रतिदिन कोई न कोई फाल्ट के वजह से लाइन बंद होने से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। विद्युत उपकेंद्र बनने से चंडी, मोहंदी, संकरी, कोपेडीह, बेलर, भाटापारा उल्बा, राखी समेत अनेक गांव होंगी समस्या मुक्त होगी। 

क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं आम जनता के द्वारा लंबे समय से चंडी में विद्युत उपकेंद्र के मांग को लेकर कई बार प्रयास किया जा चुका है, लेकिन अब तक अभनपुर एवं खोरपा के बीच में कोई भी उपविद्युत केंद्र स्थापित नहीं किया गया। जिससे जनप्रतिनिधि एवं जनमानस में इस समस्या को लेकर आक्रोश हैं।

ज्ञापन के माध्यम से महामंत्री नेहरू साहू ने एसडीएम को अवगत कराते हुए निवेदन किया है कि तत्काल चंडी में उप विद्युत केंद्र 33/11केवी  की स्थापना कर जन समस्या का निराकरण किया जाय। 

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पारसमनी साहू, मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, महामंत्री नेहरू लाल साहू, कोषाध्यक्ष अनिल साहू, विजय साहू, सागर साहू, लिकेश्वर रिगरी, रंजीत सिह अजय गायकवाड, नरेंद्र कुर्रे आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news