सुकमा

क्रिकेट : भोपावाड़ा ने मारी बाजी
30-May-2022 9:33 PM
क्रिकेट : भोपावाड़ा ने मारी बाजी

खेल से तन और मन स्वस्थ-दीपिका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 30 मई।
जिले के छिंदगढ़ विकासखण्ड के गुडरा में पोयाम एलेवन समिति के द्वारा ब्लॉक स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कोन्टी पारा मैदान में किया गया, जिसमें भोपावाड़ा ने बाजी मारी।
 
विकासखण्ड के अंर्तगत आने वाले कवासी रास, भोपावाड़ा, कुशल पारा, पाइक पारा, धोबनपाल, गंजेनार, तोगगुडा, गुमतापारा, कुरामी पारा, गुम्मा, पतिनाइक रास, तालनार, पुरीरा, उरमा पाल,सुरेपाल, सुभासपारा, पोडियामी 11 , ढोंड्रेपाल, कोकरपाल, पुजारीपाल, महिमा, नेतानार आदि पंचायतों की 22 टीमों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में सभी टीमों को पछाड़ कर भोपावाडा व कवासिरास ने फाइनल में स्थान बनाया।

 भोपावाडा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान चंद्रशेखर ने 22 गेंद में 31 रन बनाकर टीम का 69 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में कवासीरास की टीम 62 रन में आल आउट हो गई, जिसमें गोविंद ने 18 गेंदों में 15 रन बनाए। भोपावाड़ा की तरफ से चंद्रशेखर ने 3 ओवर में 4 रन देकर चार विकेट लिए। फाइनल मैच का मैन ऑफ़ द मैच चंद्रशेखर को चुना गया।

 प्रथम पुरस्कार 8001 रु अधिवक्ता दीपिका शोरी के द्वारा भोपावाड़ा की टीम को व द्वितीय पुरस्कार 4001 रु कवासीरास की टीम को समिति के द्वारा प्रदान किया गया, साथ ही टूर्नामेंट में अन्य आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए थे।

कार्यक्रम समापन पर मुख्य अतिथि अधिवक्ता दीपिका शोरी ने कहा कि खेल एक सशक्त माध्यम है युवाओं को आपस में जोडऩे का। खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। एक दूसरे से परिचय करने का और एकदूसरे को जानने का अवसर प्राप्त होता है, परंतु खेल के साथ साथ हमें अपनी शिक्षा पर भी बहुत ध्यान देना चाहिए, जिससे हमें समाज में ऐसा स्थान मिले की हम अपने समाज के लिए कुछ कार्य कर सकें।

उन्होंने वहाँ उपस्थित सभी युवाओं व ग्रामीणों को अपना मोबाइल नम्बर देते हुए कहा कि कभी भी किसी भी वक्त यदि मेरे लायक कोई कार्य हो तो आप बेझिझक फोन के माध्यम से मुझे बताइए मैं हमेशा आपके कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी हूँ। समिति के अध्यक्ष अमर पोयाम ने उपस्थित ग्रामीण एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news