गरियाबंद

कोटवार प्रशासन तंत्र की मजबूत और शक्तिशाली कड़ी-अमितेश
31-May-2022 3:50 PM
कोटवार प्रशासन तंत्र की मजबूत और शक्तिशाली कड़ी-अमितेश

छुरा में कोटवार संघ का  तहसील स्तरीय वार्षिक सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 31 मई।
राजिम विधायक अमितेश शुक्ल छुरा में आयोजित कोटवार संघ के तहसील स्तरीय वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता धनेश जगत, जिला अध्यक्ष, कोटवार संघ जिला गरियाबंद ने की।
इस अवसर पर श्री शुक्ल ने कहा कि कोटवार हमारे प्रशासन तंत्र की बहुत बड़ी मजबूत और शक्तिशाली कड़ी है। आज गांव-गांव में शासकीय योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में कोटवारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने बताया कि कोटवारों को कोटवार भवन के लिए सबसे पहले जमीन भूपेश बघेल जी ने ही राजस्व मंत्री रहते हुए दी थी।

उन्होंने कहा कि हमारे भूपेश भाई खुद एक किसान पुत्र है तथा किसानों के विकास के लिये भरसक प्रयास कर रहे है, चाहे वो गोधन योजना के तहत 2 रु किलो पर गोबर खरीदी की बात हो, चाहे 2500 रु धान के समर्थन मूल्य की बात हो, चाहे नरवा, गरवा, घुरूवा योजना की बात हो हर प्रकार से किसानों के हितों को सहेजने का काम हमारे भूपेश भाई और कांग्रेस की सरकार कर रही है।

ज्ञात हो कि अमितेश शुक्ल जनता को अपने परिवार का सदस्य मानने वाले ऐसे विधायक जो जनता के बीच परिवार की तरह खुशियां बांटते नजर आते हंै, कुछ ऐसा ही नजारा इस कार्यक्रम में भी देखने को मिला, जहाँ  दुर्गा जिनकी माता एक कोटवार हंै और पिताजी का निधन हो चुका है, के जन्मदिन के अवसर पर  अमितेश शुक्ल द्वारा बच्ची के साथ केक काटकर जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस दौरान उस छोटी सी बच्ची के आंखों में खुशियां देखते ही बन रही थी। उसका जन्मदिन आज किसी त्यौहार से कम नहीं रहा। इस अवसर पर श्री शुक्ल द्वारा कोटवार संघ के भवन के लिये 5 लाख की घोषणा भी की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news