सूरजपुर

4 साल से अपूर्ण अतिरिक्त कक्ष पर जनपद उपाध्यक्ष ने जताई नाराजगी
01-Jun-2022 2:58 PM
4 साल से अपूर्ण अतिरिक्त कक्ष पर जनपद उपाध्यक्ष ने जताई नाराजगी

सामान्य सभा की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान,  1 जून।
मुख्यालय के जनपद सभा कक्ष में मंगलवार को सामान्य सभा की बैठक आहुत की गई। बैठक में ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई व गौठान के विकास कार्य हेतु आवश्यक संसाधनों की तत्काल व्यवस्था करने को कहा गया।

मिली जानकारी के अनुसार सामान्य सभा की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें जनपद उपाध्यक्ष विधात्री अखिलेश प्रताप सिंह ने बैठक में लंबित पेंशन के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया, जिससे 189 लाभार्थियों को लाभ मिल सकेगा। वहीं अधिनापुर में 4 वर्ष से अपूर्ण अतिरिक्त कक्ष के निर्माण पर जनपद उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताई। जिस पर अधिकारियों ने शीघ्र पूर्ण कराने की बात कही गई।

गौठान समिति की अब तक नहीं हुई बैठक
उपाध्यक्ष श्रीमती सिंह ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना गौठान समिति का आज तक एक भी बैठक नहीं होने पर चिंता जाहिर की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि ऐसे में शासन की महत्वपूर्ण योजना का सफल क्रियान्वयन कैसे हो पायेगा। उन्होंने मौजूद संबंधित अधिकारी को तत्काल बैठक कराने के निर्देश दिए, वहीं 15वें वित्त योजना अंतर्गत पंचायतों में लग रहे हाई माक्स लाईट पर तत्काल रोक लगाने व दूसरे एजेंसी से क्रय करने को कहा है।

वहीं दूसरी ओर जनपद सदस्यों ने कई अधिकारियों के कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए। बैठक में जनपद सदस्य गनपत पाटिल ने पूछा कि जब पीएम आवास योजना की प्रथम कि़श्त 40 हजार रुपए हितग्राहियों के खाते में आने के बाद राशि आहरण कर आवास का निर्माण नहीं कराया तो जनपद से उनके नाम नोटिस जारी कर दिया जाता है, लेकिन इसी कार्यालय से 14वें वित्त आयोग की राशि 18 लाख रुपए ग्राम पंचायत सिरसी के पूर्व सरपंच के द्वारा गबन किया गया तो उसके विरुद्ध कोई नोटिस जारी क्यों नहीं किया गया। जिस पर अधिकारियों ने चुप्पी साध ली।

जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पूर्व में हुए नियुक्ति के संबंध में सवाल उठाये तो मौजूद सुपरवाइजर ने जानकारी नहीं होने की बात कही, वहीं कृषि विभाग को समितियों में खाद की समुचित भंडारण समय पर करने की बात कही। इस बैठक में जनपद के समस्त जनपद सदस्य सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news