सूरजपुर

विविधता, गंगा-जमुनी तहज़ीब भारत की विशेषता-सफी अहमद
01-Jun-2022 3:00 PM
विविधता, गंगा-जमुनी तहज़ीब भारत की विशेषता-सफी अहमद

तीन दिवसीय सालाना उर्स उत्सव संपन्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 1 जून।
वाड्रफनगर विकास खंड के ग्राम पंचायत शारदापुर ई से लगे वन आश्रित ग्राम में सूफी संत हजरत बाबा मुनव्वर शाह की मजार पाक में आयोजित सालाना उर्स का समापन समारोह भव्य रूप में संपन्न हो गया
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सफी अहमद,जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम उपस्थित रहे। इस अवसर पर सफी अहमद के द्वारा बाबा के मज़ार पर पूरे रीति रिवाज के तहत चादर चढ़ाई गई। सफी अहमद ने कहा कि शारदापुर में वर्षों से मनाया जाने वाला बाबा की मजार में उर्स गंगा जमुना तहजीब की बेजोड़ उदाहरण है। यहां प्रतिवर्ष सभी समुदाय के लोग आस्था के साथ बाबा के मजार में आते हैं

उन्होंने कहा कि हमारे सरगुजा की परंपरा रही है कि यहां सभी समुदाय के लोग मिलजुल कर हर त्यौहार मनाते आ रहे हैं और मनाते ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि विविधता, गंगा-जमुनी तहज़ीब हमारे भारत की विशेषता है। विविधता में एकता ने हमारी जड़ों को मज़बूत किया है, इस मज़बूती को कायम रखना हम सभी की जि़म्मेदारी है।

इस अवसर पर उर्स कमेटी के संयोजक कलीम खान ने उपस्थित सभी अतिथियों बाबा के मजार का चादर भेंट किया। कार्यक्रम में शिवभजन मराबी, नुरल हसन पटवारी, रामदेव जगते, अनिल कुशवाहा,नावेद,आदित्य गुप्ता, कमाल, रंगसाज, लतीफ खान,हेसाम खान, राजा खान आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news