गरियाबंद

50 लाख के 745 हीरे संग ओडिशा के बाप-बेटे गिरफ्तार
01-Jun-2022 4:11 PM
 50 लाख के 745 हीरे संग ओडिशा के बाप-बेटे गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 जून।
गरियाबंद पुलिस ने 745 हीरे समेत ओडिशा के दो तस्करों को गिफ्तार किया है। आरोपी बाप-बेटे हैं। जब्त हीरे की कीमत लगभग 50 लाख रुपए आंकी गई है। यह जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी शोभा को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध हीरा खदान पायलिखण्ड के हीरे को दो व्यक्ति बिक्री करने की नीयत से स्लेटी रंग की स्कूटी क्रमांक ओडी-22 एम-3038 में ग्राहक की तलाश में शोभा के रास्ते ओडिशा जा रहे थे। जिसके संबंध में वरिष्ठ अफसरों को अवगत कराया गया। उनके निर्देश में थाना शोभा एवं स्पेशल टीम गठित कर नाकाबंदी पाईंट लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना प्रभारी शोभा द्वारा कुशियार बरछा कचना धुरवा के पास नाकाबंदी पाइंट लगाया गया, जो आने-जाने वाले वाहनों को मुखबिर के बताये गये हुलिये व वाहन को सघनता से चेकिंग किया गया।

चेकिंग के दौरान स्लेटी रंग की स्कूटी में सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर हड़बड़ा गये और भागने लगे, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये दोनों व्यक्ति का नाम पूछने पर अपना नाम खोकन ढली (48), विप्लव ढली (19) बारसुन्डी टोला थाना रायघर जिला नवरंगपुर (ओडिशा) का निवासी होना बताया। उनकी तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 745 नग हीरा मिला।

आरोपियों से पूछताछ करने पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना शोभा में धारा 379,34 भादवि, 4(21) माइनिंग एक्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 745 नग हीरा, प्रयुक्त दोपहिया वाहन एवं मोबाईल को जब्त किया गया।

गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर ने बताया कि जिले में तस्करों के खिलाफ एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। पूर्व में भी माईनिंग एक्ट, वन्यप्राणी अधिनियम, नारकोटिक्स एक्ट, आबकारी अधिनियम के अंतर्गत लगातार कार्रवाई की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news