सूरजपुर

भुगतान नहीं, वनपरिक्षेत्राधिकारी कार्यालय घेरा मजदूरों ने
01-Jun-2022 10:26 PM
भुगतान नहीं, वनपरिक्षेत्राधिकारी कार्यालय घेरा मजदूरों ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,1 जून।
बांध निर्माण नरवा कार्य का भुगतान नहीं मिलने से परेशान मजदूरों ने जनपद अध्यक्ष के साथ बुधवार को वनपरिक्षेत्राधिकारी प्रतापपुर कार्यालय का घेराव किया। रेंजर ने कार्य का वेरिफिकेशन करवाने के बाद भुगतान करने की बात कही। इस दौरान मजदूर एक घंटे तक भुगतान करने की मांग पर अड़े  रहे।

गत दिनों वन विभाग द्वारा मजदूरों से वन परिक्षेत्र प्रतापपुर सर्किल के अंतर्गत परमेश्वरपुर में बांध निर्माण नरवा विकास का कार्य करवाया था, जिसको लेकर मजूदरों को वन विभाग द्वारा भुगतान किया जाना था, जो काफी समय से मजूदरों को नहीं दिया गया। इससे परेशान मजूदर बुधवार को वन विभाग कार्यालय पहुंच गए। मजदूरों ने वनपरिक्षेत्राधिकारी का घेराव करते हुए भुगतान करने की मांग की।

रेंजर विनय टंडन ने मजदूरों से कहा कि मैं अभी नया नया आया हूं, मुझसे पहले के रेंजर ने कार्य कराया है। उक्त कार्य राज्य कैंपा निधि मद से हुआ है, इस मद में शासन द्वारा राशि नहीं मिलने से मजदूरी भुगतान नहीं हो पाया है, आप लोग की शिकायत सुन लिया हूं जल्द मजदूरी भुगतान कराता हूं।

इधर जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम ने छ: महीने से भुगतान नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यथास्थिति में मजदूरों का भुगतान होना चाहिए। एक सप्ताह के अंदर मजदूरी भुगतान नहीं होने पर मजदूरों के साथ वन मंडल अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news