गरियाबंद

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर नाटक-नुक्कड़ से जनजागरूकता कार्यक्रम
02-Jun-2022 3:01 PM
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर नाटक-नुक्कड़ से जनजागरूकता कार्यक्रम

रथ को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 2 जून।
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिलें में तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभवों के प्रति जागरूकता लाने, कोटपा एक्ट 2003 का पालन सुनिश्चित किये जाने व तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रावधानों की जानकारी हेतु इस वर्ष का थीम तम्बाकू हमारे पर्यावरण के लिए खतरा विषय पर 31 मई 2022 को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया गया।

जिले को तम्बाकू मुक्त बनाने तथा लोगों कों सतत् जागरूक करने के उद्देश्य से संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में कलेक्टर नम्रता गांधी द्वारा तम्बाकू सेवन के प्रति जागरूकता हेतु हस्ताक्षर कैम्पेन का शुभारंभ कर प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाया गया।

नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा तम्बाकू निषेध एवं उनके बचाव के उपाय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया साथ ही संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से बस स्टैण्ड गरियाबंद तक तम्बाकू के प्रति जनजागरूकता रैली निकाली गई। तत्पश्चात् नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा बस स्टैण्ड परिसर गरियाबंद में तम्बाकू निषेध एवं जनजागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते हुए तम्बाकू सेवन से होने वाले नुकसान:- तम्बाकू सेवन से मुंह का कैंसर होता है, दांत खराब होते है, ऑखे कमजोर होती है, हृदय रोग का खतरा बढ़ जाता है तथा उच्च रक्तचाप की समस्या होती है। तम्बाकू एवं धुम्रपान के सेवन से इंसान का फेफड़ा खराब हो जाता है तथा नपुंसकता का खतरा बढ़ जाता है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  जे.आर. चौरसिया, संयुक्त कलेक्टर ऋषा ठाकुर, डॉ. एन.आर. नवरत्न, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. रीना लक्ष्मी, एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news