गरियाबंद

परदेशियों को राज्यसभा भेजना छत्तीसगढिय़ों की उपेक्षा - नेहरु
02-Jun-2022 3:10 PM
परदेशियों को राज्यसभा भेजना छत्तीसगढिय़ों की उपेक्षा - नेहरु

नवापारा-राजिम, 2 जून। भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राज्यसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ से बाहरी लोगों को टिकट देकर कांग्रेस सरकार ने यह बात सार्वजनिक कर दी है कि छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा का उनका नारा केवल एक ढोंग और जुमला मात्र है। वंश वादियों के इशारे पर बाहरी लोगों को राज्यसभा भेजा जाना इस बात की पुष्टि करता है कि भूपेश बघेल नाम के मुख्यमंत्री हैं। जो 10 जनपथ से संचालित होते हैं। मुख्यमंत्री जानते हैं कि अगर उन्होंने 10 जनपथ के आदेश की तौहीन की तो अगले दिन उनकी जगह टीएस बाबा को गद्दी सौंप दी जाएगी। इसलिए अपनी गद्दी को बचाए रखने उन्होंने छत्तीसगढ के स्वाभिमान की भी चिंता नहीं किया जो निंदनीय है।

महामंत्री श्री साहू ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के अनुसार छत्तीसगढ़ के लोग बासी खाने और गोबर बीनने तक सीमित रहें और मलाईदार पदों का सपना देखना छत्तीसगढिया लोग छोड़ दें। श्री साहू ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री बघेल छत्तीसगढ़ के सीधे-साधे लोगों को बाटी-भौंरा, गिल्ली-डंडा आदि में ही उलझाए रखना चाहते हैं। जिससे उनकी सरकार को छत्तीसगढिया लोगों की सहानुभूति मिलती रहे। लेकिन मुख्यमंत्री को ध्यान रखना चाहिए आंख मिचौली करके बार-बार सत्ता नहीं पाया जा सकता।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news