सूरजपुर

कोयला खदान के लिए अधिग्रहित क्षेत्र के पौधों की गिनती शुरू
03-Jun-2022 8:01 PM
कोयला खदान के लिए अधिग्रहित क्षेत्र के पौधों की गिनती शुरू

   ग्रामीणों ने विरोध करते काम रोका, प्रकाश इंडस्ट्रीज के कर्मी बैरंग लौटे       

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 3 जून।
प्रकाश इंडस्ट्रीज के द्वारा कोयला खदान के लिए अधिग्रहित क्षेत्र में लगे पौधों को गिनने का काम गुरुवार से किया जा रहा है,  जिसका आज विरोध करते हुए ग्रामीणों ने काम को रोक दिया है, जिससे एक बार फिर इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा है।

ज्ञात हो कि सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड अंतर्गत भास्करपारा कॉलरी का आवंटन नीलामी के माध्यम से भारत सरकार द्वारा बीते वर्ष प्रकाश इंडस्ट्रीज कंपनी को नीलामी में मिला है, जिसके अंतर्गत 8 ग्राम पंचायतों के 972 हे. भूमि अधिग्रहित किया जाना है। आए दिन कोयला खदान खोले जाने का विरोध स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा शुरुवाती दौर से ही किया जाता रहा है चाहे पोल लगाकर जमीन चिन्हांकन हो या पेड़ पौधे गिनने सहित कंपनी के द्वारा खदान खोलने हेतु किए जा रहे कार्यों का समय-समय पर ग्रामीण विरोध करते आ रहे हैं।

गुरुवार से कंपनी के द्वारा मनमाने तरीके से पेड़ पौधे गिनती सहित चिन्ह लगाने का काम किया जा रहा था, जिसे लेकर शुक्रवार को बसकर के ग्रामीण एकजुट होकर मौके पर पहुंचकर विरोध करते हुए गिनती का काम बंद करा दिया है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रभावित ग्राम पंचायतों मे ग्रामसभा आयोजित कर कंपनी की पूरी कार्य योजना बताई जाए, फिर ग्रामीणों के सहमति उपरांत ही कंपनी द्वारा कोई कार्य किया जाए।

ज्ञात हो कि अप्रैल में कुधरी में पेड़ पौधों की गिनती वन विभाग व कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा था, जिसका विरोध कर ग्रामीणों ने काम बंद करा दिया था।

इस दौरान जनपद सदस्य सुनील साहू, नरेंद्र साहू, रामू गोस्वामी, अवध कुर्रे, हीरालाल राजवाड़े, छोटेलाल रामचंद्र, बीजनाथ, बालसाय, रामा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

ग्रामीणों को सता रहा है स्टेट हाईवे  से दूर होने का डर
प्रकाश इंडस्ट्रीज को भास्करपारा कॉल ब्लॉक के अंतर्गत 8 ग्राम पंचायतों के 972 हे. भूमि लीज पर सरकार द्वारा प्राप्त हुआ है, जिसमें स्टेट हाईवे से जुड़े बसकर, बड़सरा, खाड़ापारा केवरा भी आते हैं। बताया जा रहा है कि प्रकाश इंडस्ट्रीज द्वारा उक्त स्टेट हाईवे मार्ग को परिवर्तित करना भी प्रस्तावित है। यही कारण है कि लोगों को विरान होने और स्टेट हाईवे से दूर होने का डर सता रहा है।

जल जीवन मिशन में कोल कंपनी बनी बाधा
शासन के मंशारूप जल जीवन मिशन के तहत स्टेट हाईवे के किनारे किनारे पाइप लाइन द्वारा खाड़ा पारा से बसकर बड़सरा सहित दर्जनों ग्राम में घर-घर जल पहुंचाने की योजना प्रस्तावित थी, लेकिन प्रकाश इंडस्ट्रीज के अधिग्रहित क्षेत्र होने के कारण विभाग को पत्र लिखकर कोई भी कार्य करने से मना कर दिया है, जिससे आम जन को आसानी से मिलने वाला जल भी कोसों की कौड़ी नजर आ रही है।

इस संबंध में पीएचई के इंजीनियर ज्ञानेश मिश्रा का कहना है कि प्रकाश इंडस्ट्रीज द्वारा पत्र लिखकर अधिग्रहित क्षेत्र में कोई भी एक्टिविटी नहीं करने की बात कही है, इसलिए प्रस्तावित पाइपलाइन का कार्य दूसरे रूट से परिवर्तित कर जल पहुंचाया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news