सूरजपुर

आपदाओं सहित दुर्घटनाओं पर प्राथमिक उपचार व बचाव की दी जानकारी
03-Jun-2022 8:18 PM
आपदाओं सहित दुर्घटनाओं पर प्राथमिक उपचार व बचाव की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 3 जून।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद तथा डाइट अंबिकापुर से प्राप्त निर्देश अनुरूप विकासखंड स्तरीय शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का द्वितीय चरण का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में 27 से 29 मई तक किया गया।

इस कार्यक्रम में सुदर्शन राम राजवाड़े ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। श्री राजवाड़े ने प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने व प्रत्येक विद्यालय के बच्चों को इससे अवगत कराने की बात पर जोर दिया।  जिले के मीडिया प्रभारी व बिश्रामपुर शैक्षिक समन्वयक गौरी शंकर पांडेय ने बताया कि द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम में करवा एक व दो, कुमदा कॉलोनी, कैलाशपुर एक एवं दो, कंदरई एक व दो, कल्याणपुर एक व दो, मजीरा, सिलफिली एक व दो, हरिपुर, सुंदरगंज, दतिमा एक व दो, जमदेई, अजबनगर एक व दो, गंगापुर एक व दो, लटोरी एक व दो तथा तितरखाड के शैक्षिक समन्वयक व एक शिक्षक को मास्टर ट्रेनर व बस्तामुक्त विद्यालय रुनियाडीह के प्रधान पाठक सीमांचल त्रिपाठी व अनुज नारायण दुबे शैक्षिक समन्वयक सूरजपुर द्वारा प्रशिक्षित किया गया, जो संकुल के प्राथमिक, माध्यमिक व हायर सेकेंडरी स्कूल के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे।

प्रशिक्षण में शिक्षकों को शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा, विभिन्न आपदाओं सहित बाल अपराध, पॉक्सो एक्ट, बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, बाल शोषण व लैंगिक शोषण के प्रकार व उनके रोकथाम, संरचनात्मक एवं गैर संरचनात्मक जोखिम के प्रकार, आपदा व विपत्ति, भूकंप, बाढ़, अग्नि सुरक्षा, सर्पदंश, डेंगू, वाइरल बुखार, हार्ट अटेक, कार्डियक अरेस्ट पर दिए जाने वाले सीपीआर की जानकारी,अन्य दुर्घटनाओं पर प्राथमिक उपचार व बचाव, विभिन्न प्रकार की पट्टियां व उन्हें बांधे जाने के तरीके, विभिन्न प्रकार के स्ट्रेचर का निर्माण व उपयोग सहित प्राथमिक उपचार की जानकारी दी गई।

जिले के अग्निशमन दल अधिकारी संजय कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में मेजर बीरबल गुप्ता, विनय कश्यप, देवकुमार राजवाड़े, संतोष शर्मा, उमेश जायसवाल, शिव प्रसाद, मृत्युंजय पांडेय, रंगसाय व संजय साहू द्वारा फायर सेफ्टी अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के आग व उनकी रोकथाम के लिए प्रयुक्त होने वाले अग्निशमन उपकरण के प्रकार व उनके उपयोग की जानकारी देकर उपस्थित शिक्षकों के सम्मुख माकड्रील कर शिक्षकों से भी माकड्रील कराया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news