बालोद

भाजपा प्रदेश महामंत्री ने गिनाईं केंद्र सरकार की उपलब्धियां
04-Jun-2022 7:08 PM
भाजपा प्रदेश महामंत्री ने गिनाईं केंद्र सरकार की उपलब्धियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 4 जून। केंद्र सरकार मे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 8 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण देव व संभागीय प्रभारी तथा प्रदेश मंत्री उषा टावरी सांसद मोहन मंडावी सहित भाजपा के नेता गण उपस्थित रहे प्रदेश महामंत्री किरण देव ने कहा कि सेवा सुशासन व गरीब कल्याण के लक्ष्य को लेकर भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में मोदी सरकार का स्वर्णिम ऐतिहासिक 8 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं।

सर्वप्रथम देश की जनता को मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में मोदी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी। आजादी के बाद देश में 80 फीसदी समय कांग्रेस ने राज किया। उनका नारा कांग्रेस का हाथ गरीबों के साथ था पर 70 वर्षों में भी गरीबों का भला नहीं कर पाए। केंद्र की मोदी सरकार अंतिम व्यक्ति की चिंता करती है। चहुमुखी विकास के लिए संकल्पित मोदी सरकार का कार्य कांग्रेस के 70 वर्षों के कार्य से तुलना करने पर 8 वर्ष मोदी का कार्यकाल कहीं अधिक है। कांग्रेस की सरकार 70 वर्षों में 6 करोड 37 हजार प्राथमिक साला बनवाएं, वहीं मोदी सरकार ने 8 वर्षों में 6 करोड़ 53 लाख प्राथमिक शाला बनवाएं, कांग्रेस सरकार ने एक एम्स हॉस्पिटल बनवाया अटल जी के कार्यकाल में 6 एम्स बने, वहीं मोदी ने 8 वर्षों में 15 एम्स हॉस्पिटल का निर्माण किया, 170 मेडिकल कॉलेज की स्थापना की आज सडक़ निर्माण में भारत विश्व में दूसरे नंबर पर है। देश में प्रतिवर्ष 3 लाख 31 हजार किलोमीटर सडक़ का निर्माण हो रहा है अर्थात प्रतिदिन 34 सौ किलोमीटर सडक़ का निर्माण चतुर्भुज सडक़ निर्माण से किया जा रहा है खाद्यान्न में 2012-13 में 2 .5 मिलियन टन उत्पादन होते थे वही आज 3 दशमलव 16 मिलियन टर्न अन्य का उत्पादन हो रहा है।

मोदी के नेतृत्व में भारत के डीजीपी कांग्रेस सरकार से दोगुने से भी अधिक है, आयुष्मान भारत के अंतर्गत 5 लाख तक का मुक्त स्वास्थ्य बीमा के तहत जनता को लाभ मिल रहा है। जल जीवन योजना के तहत 9 करोड़ घरों में स्वच्छ जल निशुल्क पहुंचाया जा रहा है। आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत केवल रक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर क्षेत्रों में विकसित राष्ट्र की तरह आयात की जगह निर्यात करने में सक्षम हुए हैं।

मोदी  के कुशल नेतृत्व में वैश्विक महामारी करोना के प्रकोप में भी जहां विश्व के प्रत्येक राष्ट्र की दुर्दशा हुई, वहीं ताली थाली आरती शंख की ध्वनि के द्वारा भय को समाप्त कर देश को महा त्रासदी से भारा विकसित राष्ट्रों से पहले ही ना केवल देश में वैक्सीन से सभी की जीवन बचाई वरन विश्व में भी वैक्सीनेशन व मदद से भारत विश्व गुरु की तरह स्थापित हुआ। उज्जवला गैस योजना के तहत करोड़ों माताओं बहनों को फेफड़ों की बीमारी और अंधत्व से मुक्ति मिली करोना काल में 80 करोड़ से अधिक परिवारों को निशुल्क खाद्यान्न आज भी सितंबर माह तक केंद्र सरकार दे रही है।

प्रदेश मंत्री उषा टावरी ने कहा कि यह युग परिवर्तन का अवसर है। स्वर्णिम कार्य मोदी जी के नेतृत्व में हो रहे हैं महिला सशक्तिकरण को लेकर मोदी जी ने बहुत काम किया जन धन योजना उज्जवला योजना से महिला सशक्तिकरण की ओर आगे बढ़ी हैं रेडी टू ईट को बंद कर महिला स्व सहायता समूह से रोजगार छीना गया यह प्रदेश सरकार महिलाओं के साथ अन्याय कर रही है

सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि देश में 8 साल में जो परिवर्तन हुआ है वह आज तक नहीं हुआ 10 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में सीधे 21 हजार करोड़ रुपए मोदी जी ने दिए प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल अतिरिक्त निशुल्क मोदी सरकार ने दिए आज सरपंच 1 बोरा सीमेंट तक नहीं ले पा रहे हैं सरपंचों के अधिकार को राज्य सरकार ने खत्म कर दिया है छत्तीसगढिय़ा कहलाने वाले मुख्यमंत्री व कांग्रेस सरकार राज्यसभा में बाहरी लोगों को खड़ा कर रही है यह छत्तीसगढ़ के लिए दुर्भाग्य है 10 लाख प्रधानमंत्री आवास को निरस्त करवा कर गरीबों से पक्के आशियाने को छीना है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस मे जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, प्रदेश मंत्री राकेश यादव ,पूर्व विधायक प्रीतम साहू, राजेंद्र राय, यशवंत जैन, देवेंद्र जायसवाल, किशोरी साहू, पवन साहू, छगन देशमुख ,होरीलाल रावटे, संध्या भारद्वाज, त्रिलोकी साहू ,राकेश छोटू यादव ,शरद ठाकुर ,अनीता कुमेटि, प्रेम साहू ,दुष्यंत साहू, कौशल साहू, प्रणेश जैन, गोविंद वाधवानी, रुपेश सिन्हा, टिनेश्वर बघेल, आदित्य पिपरी ,लीला शर्मा ,खिलेश्वरी साहू ,तो मन साहू, जितेंद्र साहू, कमलेश सोनी, वीरेंद्र साहू ,संतोष कौशिक ,नरेंद्र सोनवानी, जगदीश देशमुख, दानवीर साहू, राजीव शर्मा ,पोषण बनपेला, अश्वन बारले, संजय साहू, पार्थ साहू, कमल पंपालिया ,शेखर साहू आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news