सूरजपुर

लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को गंभीरता से सुने और उनका समाधान भी करते जाएं
04-Jun-2022 8:12 PM
लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को गंभीरता से सुने और उनका समाधान भी करते जाएं

सरगुजा कमिश्नर ने ली विकासखंड स्तरीय समन्वय बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 4 जून।
सरगुजा कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र ने प्रतापपुर तहसील प्रागंण में विकासखंड के जनप्रतिनिधि, सरपंच-सचिव और सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की समीक्षा बैठक लेकर सुशासन पंचायती राज व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण ग्राम स्वराज, ग्राम सुराज की परिकल्पना को साकार करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को अपने अपने ग्राम पंचायतों को मजबूत करने के लिए सहयोग प्रदान करने के लिए आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को गंभीरता से सुने और उनका समाधान भी करते जाएं, आपसी समन्वय से गांव के विकास कार्य में सहभागी बने। उन्होंने कहा कि गांव का विकास होगा तो लोगों को रोजगार मिलेगा, आर्थिक रूप से लोग मजबूत बनें।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नरवा, गरवा, घुरूवा बाड़ी योजना गोधन न्याय योजना,राजीव गांधी किसान न्याय योजना, और अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र ने गांव की स्व सहायता समूह की महिलाओं को गोठान में विभिन्ना गतिविधियों करने के लिए साथ ही चारागाह, बाड़ी विकास , मछली पालन से अतिरिक्त आमदनी अर्जित करने की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई है। उन्होंने गोठान में मछली पालन के ज्यादा से ज्यादा तालाब निर्माण कराने पर जोर दिया। साथ ही जल संरक्षण और संवर्धन के ग्राम पंचायतों में विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए हैं पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने और नर्सरी तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि गांव की सरकारी जमीन को अतिक्रमण होने से बचाएं और अतिक्रमण मुक्त करने का प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।

 इस अवसर पर एस डी एम दीपिका नेताम,कांग्रेस जिला महामंत्री संजीव श्रीवास्तव,नगर अध्यक्ष कंचन सोनी,राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के संभागीय अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह टेकाम,सीईओ निजामुद्दीन सहीत सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news