बीजापुर

बेटी के मोह और पति की जुदाई से पसीजा महिला नक्सली का दिल और किया सरेंडर
04-Jun-2022 9:52 PM
बेटी के मोह और पति की जुदाई से पसीजा महिला नक्सली का दिल और किया सरेंडर

  5 लाख की ईनामी लौटी मुख्यधारा में   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,  4 जून।
केरलापाल एरिया कमेटी की महिला एलओएस कमांडर का आखिरकार बेटी के मोह व पति के जुदाई से दिल पसीज गया और वह नक्सल पंथ से तौबा कर समाज की मुख्यधारा में लौट आई।

शनिवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में बीजापुर जिले के सावनार निवासी केरलापाल एरिया कमेटी की एलओएस कमांडर सोमली सोढ़ी उर्फ वनिता उम्र (32) ने  सीआरपीएफ डीआजी कोमल सिंह, पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय, एएसपी डॉ. पंकज शुक्ला, द्वितीय कमान अधिकारी 85 बटालियन सीआरपीएफ  सतीश कुमार दुबे,  द्वितीय कमान अधिकार प्रेम मकान, 85 वीं वाहिनी चेरपाल सहायक कमांडेंट सुनील कुमार सिंह के समक्ष माओवादियो की खोखली विचारधारा, जीवन शैली, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं प्रताडऩा से तंग आकर तथा छत्तीसगढ  शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पित नक्सली सोढ़ी पर 5 लाख रुपये का ईनाम घोषित है।

माओवादी संगठन में किया काम
 वर्ष 2003 में गंगालूर एरिया कमेटी एलओएस कमाण्डर हरिराम माड़वी द्वारा पीएलजीए सदस्य के रूप  में संगठन में भर्ती किया गया। 2004 में गंगालूर से बदली कर मद्देेड़ एरिया कमेटी इंचार्ज डीव्हीसीएम प्रसाद के टीम में काम करने के लिए भेज दिया गया। वहां एरिया कमेटी इंचार्ज मोहन द्वारा पार्टी सदस्य के रूप में पदोन्नत किया गया। वर्ष 2005 में मद्देड़ एरिया कमेटी सचिव ज्योतिक्का के द्वारा पेद्दाकोवाली एलओएस में डिप्टी कमांडर के पद पर पदोन्नत किया गया।

वर्ष 2006 में मद्देेड़ एरिया कमेटी डॉक्टर टीम अध्यक्ष के पद पर संगठन में काम किया। वर्ष 2007 में जनवरी से मार्च तक 11 नं0 प्लाटून बी सेक्शन डिप्टी कमांडर के पद पर संगठन में काम किया। अप्रैल 2007 में कम्पनी नं0 2 का पीपीसी सदस्या के रूप में काम किया।

सीएनएम सदस्य के रूप में फरवरी 2022 तक कार्य किया । अगस्त 2007 से जुलाई 2009 तक दक्षिण सबजोन डॉक्टर टीम कमाण्डर के पद पर संगठन में कार्य किया। अगस्त 2009 से 2012 तक दक्षिण सब जोन बटालियन नं. 1 का डॉक्टर टीम कमाण्डर के पद पर संगठन में कार्य किया। वर्ष 2014 से 2018 तक बासागुड़ा एलओएस कमाण्डर के पद पर संगठन में कार्य किया। वर्ष 2018 से 2021 तक नागारम एलओएस कमाण्डर के पद पर कार्य किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news