सूरजपुर

हाथी ने बुजुर्ग को कुचला, मौत
06-Jun-2022 2:53 PM
हाथी ने बुजुर्ग को कुचला, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान,  6 जून।
कल सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम करसी में प्यारे हाथी ने एक बुजुर्ग को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में लगतार हाथियों व मानव के बीच जंग जारी है।  रविवार दोपहर ग्राम करसी में दल से अलग चल रहे प्यारे हाथी से मकनपुर निवासी बुजुर्ग का आमना-सामना हो गया। जहां बुजुर्ग हरिलाल कंवर को हाथी ने अपने पैरों तले कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना गांव वालों ने तत्काल वन विभाग को दी। विभाग के अधिकारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां प्राथमिक जांच कर पंचनामा तैयार किया गया और शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
वन विभाग को ओर से परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपए दिया गया। घटना से परिजनों में जहां मातम पसरा हुआ है वहीं वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश भी है।

ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश

प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत हाथियों द्वारा आए दिन घरों व फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही ग्रामीणों को मार डाला जा रहा है। इसे लेकर क्षेत्र के लोगों की कई बार वन विभाग से झड़प भी हो चुकी है।
ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग द्वारा गांव में मुनादी कराकर हाथियों के लोकेशन की जानकारी नहीं दी जाती है, जिससे आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं, वहीं प्यारे हाथी के हमले से क्षेत्र में कई लोगों की जान जा चुकी है मगर वन विभाग अभी तक इस समस्या से निजात पाने कोई ठोस कदम नहीं उठा सका है। क्षेत्र के कई ग्रामीणों द्वारा रमकोला स्थित हाथी रेस्क्यू सेंटर में प्यारे हाथी को रखने की मांग की जा चुकी है मगर वन विभाग इस दिशा में अभी तक कोई रणनीति नहीं बना सका है। प्यारे हाथी बाकी हाथियों के मुकाबले काफी खतरनाक है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news