बालोद

महाविद्यालय में पौधे रोपे
07-Jun-2022 5:06 PM
महाविद्यालय में पौधे रोपे

दल्ली राजहरा, 7 जून। शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्ली राजहरा में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में प्रभारी प्राचार्य डॉ. पीके सिंह के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण किया गया।   जिसमें महाविद्यालय के अधिकारी,  कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं द्वारा पौध रोपित किए गए।  डॉ. प्रवीण कुमार साहू ने बताया कि आइक्यूएसी प्रभारी डॉ.अनुग्रहिता जॉन एवं  राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुमार कुर्रे के नेतृत्व में आम, आंवला,.अमरूद, काजू, गुलमोहर, बादाम, जामुन, गुड़हल, मोगरा व गुलाब जैसे फूलदार एवं फलदार पौधों को महाविद्यालय परिसर में लगाया गया।

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में डॉ. कविता सिंह. डॉ. सरिता स्वामी,  डॉ.धर्मेंद्र सिंह,  राजेश ठाकुर,  कांती,  यामिनी देवी,  अनिता ठाकुर, राकेश कोठारी, सुरेश कुमार तारम, द्रोपति कोर्राम,  यादव राम शांडिल्य,  राजेंद्र बघेल,  पूरन कुलदीप,  कीर्तन राम आर्य, अंजूलता साहू, रीना ठाकुर एवं छात्र छात्राओं में ज्योति गोस्वामी, अंजू कुमारी,  गांभीर्य पटेल आदि ने अपना योगदान दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news