बीजापुर

विधायक विक्रम ने मद्देड़ में उप-तहसील का किया शुभारंभ
09-Jun-2022 4:00 PM
विधायक विक्रम ने मद्देड़ में उप-तहसील का किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 9 जून। मंगलवार को बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी अपने एक दिवसीय मद्देड क्षेत्र के दौरे पर रहे। मद्देड क्षेत्र के ग्रामीणों की बहुप्रतिक्षित और वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने मद्देड में उप-तहसील का शुभारंभ किया है। इसके साथ ही इस क्षेत्र के ग्रामीणों को राजस्व से सम्बंधित कार्य मद्देड़ में ही होने लगेंगे। इसके अलावा वे मिनकापल्ली के देवगुडी एवं ग्राम पंचायत उस्कालेड के नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण भी किया।

अपने दौरे के दौरान विक्रम मंडावी ग्राम पामगल, मद्देड, मिनकापल्ली और उस्कालेड के ग्रामीणों से मुलाक़ात कर उनके समस्याओं से अवगत हुए।

मुलाक़ात के दौरान ग्रामीणों ने बोरिंग, स्ट्रीट लाइट, तालाब गहरीकरण, सीसी सडक़, नाली निर्माण, सडक़ मुर्मीकरण, वनाधिकार पट्टा, स्वसहायता समूह का ऋण माफ़ करने, मद्देड में मंगल भवन का निर्माण, गोरला में सोलर डूईल पम्प, मीनूर-गोरला के मध्य चिंतावागु नदी पर पुल निर्माण करने, महार समाज के द्वारा मद्देड में अम्बेडकर भवन व अम्बेडकर जी की प्रतिमा की स्थापना के लिए ज़मीन आवंटन करने, चिंतावागु नदी में उदवहन सिंचाई की स्वीकृति देने, चिंता वागु नदी में चेक डेम निर्माण करने, एनएच-63 से उस्क़ालेड नया पारा तक सडक़ निर्माण करने जैसी माँगे प्रमुख रूप से ग्रामीणों ने विधायक विक्रम मंडावी से की।

विधायक ने ग्रामीणों की मांगों को जल्द पूरा करने का भरोसा देते हुए तत्काल 7 नाग बोरिंग की स्वीकृति भी दे दिया और मद्देड क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों को 30 नग क्रिकेट किट भी वितरण किया।

ग्राम पंचायत पामगल पहुँचे विधायक ने पामगल के हाई स्कूल का निरीक्षण किया। पामगल के ग्रामीणों ने नवीन हाई स्कूल भवन निर्माण करने, पामगल में बालक एवं बालिका छात्रावास, हायर सेकेंडरी स्कूल भवन, स्कूल भवन में शौचालय, मुख्य मार्ग से स्कूल भवन तक सीसी सडक़ निर्माण, खेल मैदान और स्कूल के चारों ओर बाउंड्रीवॉल  निर्माण की माँग की है, जिसे जल्द पूरा करने की बात विधायक ने ग्रामीणों से की है।

जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, छ.ग. कृषि कल्याण बोर्ड के सदस्य व जि़ला पंचायत सदस्य बसंत ताटी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश क़ारम, जि़ला पंचायत सदस्य सरिता चापा, जनपद अध्यक्षा निर्मला मरपल्ली, जनपद उपाध्यक्ष मिच्चा मुतैया, जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम, तहसीलदार सहित विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र चापा, ब्लाक अध्यक्ष रमेश पामभोई, मीडिया प्रभारी राजेश जैन सहित मद्देड क्षेत्र के ग्रामीण, किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news