कवर्धा

थ्रेसर में कटा युवक का हाथ
09-Jun-2022 9:32 PM
थ्रेसर में कटा युवक का हाथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 9 जून।
आज विकासखंड मुख्यालय से लगे हुए महज 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तरेगांव मैदान में थ्रेसर की साफ-सफाई करते हुए जांच करते हुए युवक का हाथ मशीन में फंस गया, जिससे उसका हाथ काट कर अलग हो गया और कंधे के पास में भी क्रेशर के कारण उसे गंभीर चोट लगने पर बोड़ला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डायल 112 में लाया गया। युवक की स्थिति गंभीर होने के चलते जिला चिकित्सालय कबीरधाम भेज दिया गया है।

गुरुवार सुबह 11 बजे के आसपास डायल 112 के आरक्षक लखन गौर राजेश कश्यप व चालक ओम प्रकाश साहू तथा मनीराम निषाद घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और युवक घनश्याम पटेल (30) तरेगांव मैदान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉ. विवेक चंद्रवंशी के द्वारा पीडि़त युवक का प्राथमिक इलाज किया गया।

डॉ, चंद्रवंशी ने बताया कि युवक का राइट साइड का हाथ कोहनी के पास से कटकर अलग हो गया है और ऊपर कंधे के पास भी क्रशर के कारण गंभीर चोट आई है जिसका प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति गंभीर होने के चलते जिला चिकित्सालय कबीरधाम रिफर कर दिया गया है।

मेंटेनेंस व सुधार करते हादसा
तरेगांव मैदान के किसान टीकूराम पटेल का लडक़ा घनश्याम पटेल अपने घर के सामने ही थ्रेसर को सुधार रहा था। कृषि कार्य शुरू होने के चलते थ्रेसर को सुधार रहा था, उसी दौरान उसके शर्ट की बांह नीचे हिस्सा व हाथ में पहनने कड़े की वजह से हादसा हुआ। घनश्याम पटेल ने बताया कि थ्रेसर को सुधारने के बाद चालू कर वह देख रहा था, उसी दौरान उसका कड़ा और शर्ट के बाद का नीचे का हिस्सा पड़ जाने से दुर्घटना घटी। थ्रेसर में हाथ जाने के बाद एक झटके में ही टूट गया, जिससे वह दूर से छिटककर गिर गया , जिससे उसकी जान बच गई नहीं तो जान जाने का भी खतरा हो सकता था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news