सूरजपुर

महिला के घर से भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप बरामद, गिरफ्तार
09-Jun-2022 9:46 PM
महिला के घर से भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप बरामद, गिरफ्तार

सप्लाई करने वाला भी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 9 जून।
आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महिला के घर से भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप बरामद किया है। मामले में नशीली कफ सिरप सप्लाई करने वाले एक और आरोपी को सूरजपुर से घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सूरजपुर निवासी शाजिया बेगम अपने घर में भारी मात्रा में नशीली दवाई कफ सिरफ बेचने के लिए इक_ा करके रखी है, जो बाहर बिक्री करने कहीं जाने वाली है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस ने सूचना के आधार पर दबिश देते हुए शाजिया बेगम के कब्जे से अवैध नशीली कफ सिरप  कुल 334 नग जब्त किया, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 67 हजार रूपये है। पूछताछ पर आरोपी महिला ने बताया कि उक्त नशीली कफ सिरप को भैयाथान रोड सूरजपुर निवासी ललन जायसवाल के द्वारा अपने बोलेरो से लाकर आज ही बिक्री हेतु दिया था।

प्रकरण में आरोपी ललन जायसवाल को सूरजपुर से घेराबंदी कर पकड़ा गया। मामले में नशीली कफ सिरप जब्त कर धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी शाजिया बेगम (29) सूरजपुर एवं ललन जायसवाल (39) भैयाथान रोड सूरजपुर को गिरफ्तार किया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एसआई गजपति मिर्रे, एएसआई रघुवंश सिंह, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालिब शेख, अदीप प्रताप सिंह, जय प्रकाश तिवारी, महिला प्रधान आरक्षक कुसुमकांता, आरक्षक लक्ष्मी नारायण मिर्रे, रामकुमार नायक, राधेश्याम साहू, महिला आरक्षक चंदा भास्कर सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news