सूरजपुर

रजनी में जनचौपाल, मूलभूत समस्याओं से विधायक को कराया अवगत
10-Jun-2022 10:07 PM
रजनी में जनचौपाल, मूलभूत समस्याओं से विधायक को कराया अवगत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 10 जून।
भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के द्वारा भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बैजनाथपुर (ल) के आश्रित ग्राम रजनी में जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने पेयजल, चबूतरा शेड, राशन वितरण, सडक़ संबंधी समस्या से क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराया। जिस पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए हैंडपंप चबूतरा निर्माण की स्वीकृति दी है।

इसी तारतम्य में ग्रामीणों ने अवगत कराया कि रजनी में 50 परिवार निवासरत है, जिन्हें राशन प्राप्त करने के लिए 9 किलोमीटर दूर बैजनाथपुर (ल) जाना पड़ता है तथा रामचरण आ. लेधु जाति पंडो निवासी रजनी जो 80 फीसदी दिव्यांग है, को राशन लेने के लिए 9 किलोमीटर जाना पड़ता है, जिस कारण उसे राशन प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
 
इस समस्या को देखते हुए संसदीय सचिव ने सीईओ भैयाथान विनय गुप्ता को निर्देशित किया कि स्थानीय स्तर पर ग्राम रजनी में ही राशन वितरण की व्यवस्था की जाए तथा दिव्यांग रामचरण पांडे को तत्काल राशन उपलब्ध कराया जाए। जिस पर सीईओ द्वारा तत्काल अमल करते हुए रामचरण पण्डो को राशन उपलब्ध कराया गया। आश्वस्त किया गया कि आगामी माह से ग्राम रजनी के राशन कार्डधारियों को गांव में ही राशन वितरण किया जाएगा। जिसका ग्रामीणों ने संसदीय सचिव राजवाड़े का आभार व्यक्त कर इस त्वरित कार्य की सराहना भी की गई।
 
जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रावेंद्र प्रताप प्रताप सिंह, जिला पंचायत प्रतिनिधि संतोष सारथी, सीईओ विनय गुप्ता, राजमोहन राजवाड़े एवं अन्य स्थानीय जन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news