जान्जगीर-चाम्पा

मदद के लिए गुजरात से आ रहे विशेषज्ञ, मिट्टी धसकने की आशंका से खुदाई की गति धीमी की गई
11-Jun-2022 3:51 PM
मदद के लिए गुजरात से आ रहे विशेषज्ञ, मिट्टी धसकने की आशंका से खुदाई की गति धीमी की गई

राहुल को फंसे 24 घंटे बीते, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व पूरा प्रशासन बचाव अभियान में लगा   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 11 जून
। साठ फीट नीचे गड्ढे में गिरकर फंसे बालक राहुल साहू को निकालने के लिए गुजरात से एक टीम आज शाम तक पहुंच जाएगी। वहीं बचाव के लिए की जा रही खुदाई की गति अब धीमी कर दी गई है ताकि मिट्टी धसकने से उसे कोई नुकसान ना हो। इसके चलते ऑपरेशन आज देर रात तक चलने का अनुमान है।

जिले के मालखरौदा के समीप ग्राम पिहरीद के 10 साल के बालक राहुल साहू को बोरवेल के लिए खोदे गए खुले होल में गिरे 24 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं। कटक ओडिशा से आई एनडीआरएफ तथा बिलासपुर से भेजी गई एसडीआरएफ की टीम संयुक्त रुप से उसे निकालने के अभियान में जुटी हुई है। उसे सुरक्षित निकालने के लिए बोरवेल के समानांतर 10 फीट की दूरी से जेसीबी के जरिए गड्ढा खोदा जा रहा है। राहुल जहां फंसा है वहां तक जाने के बाद एक टनल बनाया जाएगा, फिर उसे बाहर लेकर आया जाएगा। उसे आज रस्सी के सहारे भी बाहर निकालने की कोशिश की गई, पर सफलता नहीं मिली। अभियान का संचालन कर रहे विशेषज्ञों के अनुसार समानांतर गड्ढा खोदने के दौरान यह ध्यान रखा जा रहा है कि मिट्टी धसक कर बोरवेल के गड्ढे को बंद न कर दे। इससे राहुल को बड़ा नुकसान पहुंच सकता है, इसलिए खुदाई की गति धीमी रखी गई है।

इधर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने बताया है कि राहुल को रोबोटिक सिस्टम से रेस्क्यू करने के लिए गुजरात में विशेषज्ञ महेश अहीर से संपर्क किया गया है। अन्य राज्यों के विशेषज्ञों से मदद लेने का निर्देश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें आज चर्चा के दौरान दिया था। मुख्यमंत्री ने आज वीडियो कॉल के जरिये राहुल के माता-पिता से भी बात की।

रोबोटिक विशेषज्ञ महेश ने गुजरात में उन्होंने इस तरह के सफल ऑपरेशन किए हैं। इस रोबोटिक्स मशीन से भीतर की पूरी हलचल को देखा और नियंत्रित किया जा सकता है।

वहीं गड्ढे में फंसे राहुल ने भी राहुल ने भी भीतर हौसला बना कर रखा है। विशेष कैमरे के माध्यम से उसकी हलचल देखी जा रही है और उसकी आवाज भी सुनी जा रही है। पिहरीद और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में भीड़ वहां लोगों की भीड़ जुटी हुई है। लोग उसके सकुशल बाहर निकल आने की प्रार्थना कर रहे हैं। गांव के लोग रात से लेकर अभी तक वही टिके हैं। राहुल अपने घर का बड़ा बेटा है पिता लाला साहू कि गांव में बर्तन की एक दुकान है।

स्थल पर डॉक्टर एंबुलेंस, लाइट, स्वास्थ्य विभाग और पीएचसी के अलावा दूसरे विभागों के कर्मचारी सहित कलेक्टर, एसपी वहां डटे हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news